स्कूटी सवार चाची-भतीजी को डंपर ने कुचला, दोनों की मौत
By भाषा | Updated: July 3, 2021 16:35 IST2021-07-03T16:35:38+5:302021-07-03T16:35:38+5:30

स्कूटी सवार चाची-भतीजी को डंपर ने कुचला, दोनों की मौत
जींद (हरियाणा), तीन जुलाई जिले के शाहपुर गांव के के पास शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को कुचल दिया। घटना में दोपहिया सवार चाची-भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि गांव बधाना निवासी 51 वर्षीय बिमला अपनी भतीजी अंशुल (30) के साथ स्कूटी से बधाना जा रही थी। रास्ते में शाहपुर बस अड्डा के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मारी और उन्हें कुचल कर फरार हो गया। दुर्घटना में बिमला और अंशुल की मौके पर ही मौत हो गई।
सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।