बूस्टर खुराक मुद्दे पर गौर कर रहे हैं वैज्ञानिक, प्राथमिक टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य: केंद्र

By भाषा | Updated: December 17, 2021 23:04 IST2021-12-17T23:04:56+5:302021-12-17T23:04:56+5:30

Scientists looking into booster dose issue, primary vaccination most important target: Center | बूस्टर खुराक मुद्दे पर गौर कर रहे हैं वैज्ञानिक, प्राथमिक टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य: केंद्र

बूस्टर खुराक मुद्दे पर गौर कर रहे हैं वैज्ञानिक, प्राथमिक टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य: केंद्र

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वैज्ञानिक समुदाय कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने के सभी पहलुओं पर विचार कर रहा है, जबकि अधिकतम संभव आबादी का प्राथमिक टीकाकरण करना सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है।

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये हस्तक्षेप और उपाय विज्ञान, स्थानीय महामारी विज्ञान और संसाधनों से संबंधित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘टीका संसाधनों को लेकर इस समय की स्थिति कुल मिलाकर अच्छी है। वैज्ञानिक समुदाय लगातार इन पहलुओं पर विचार कर रहा है।’’

पॉल ने कहा, ‘‘जब कोई संसाधन की कमी नहीं है तो महामारी विज्ञान और वैज्ञानिक परामर्श के आधार पर यह (टीके की बूस्टर खुराक के बारे में) तय होगा।’’ पॉल ने कहा कि वैज्ञानिकों की सक्षम टीम बूस्टर खुराक के मुद्दे की जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा कि उचित सबूतों के साथ और उचित समय पर यह विकल्प चुना जाएगा।

पॉल ने कहा, ‘‘लेकिन तथ्य यह है कि यह सब दृष्टिकोण तब आता है जब हमने अधिकतम संभव आबादी को प्राथमिक टीकाकरण कवरेज प्रदान कर दिया हो और यह सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scientists looking into booster dose issue, primary vaccination most important target: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे