वैज्ञानिकों ने टिड्डियों की विविधता पर नजर रखने के लिए ध्वनि संकेत आधारित लाइब्रेरी तैयार की
By भाषा | Updated: November 18, 2020 22:46 IST2020-11-18T22:46:12+5:302020-11-18T22:46:12+5:30

वैज्ञानिकों ने टिड्डियों की विविधता पर नजर रखने के लिए ध्वनि संकेत आधारित लाइब्रेरी तैयार की
नयी दिल्ली, 18 नवंबर वैज्ञानिकों ने ध्वनि आधारित लाइब्रेरी तैयार की है जिसकी मदद से टिड्डियों की प्रजातियों में विविधता पर नजर रखी जा सकेगी।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इसने कहा कि यह ध्वनि आधारित लाइब्रेरी डिजिटल माध्यम में उपलब्ध है और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये स्वयं प्रजाति की पहचान एवं खोज करने तथा नई प्रजाति होने पर उसका दस्तावेजीकरण करती है।
यह लाइब्रेरी ध्वनि संकेत, डीएनए संरचना, व्यवहार आदि का इस्तेमाल प्रजाति की विविधता का अध्ययन करने के लिए करती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।