वैज्ञानिक नजरिये से समझें क्या होता है सूर्य ग्रहण, कैसे बनती है आग की अंगूठी

By आदित्य द्विवेदी | Published: December 26, 2019 04:10 PM2019-12-26T16:10:18+5:302019-12-26T16:10:18+5:30

देश और दुनिया के कई हिस्सों में 26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण देखा गया। यह ग्रहण विशेष खगोलीय घटना है, क्योंकि इस दिन सूर्य 'रिंग ऑफ फायर' यानी आग की अंगूठी की तरह दिखा। सूर्य ग्रहण से कई तरह की आस्थाएं और विश्वास जुड़े हुए हैं लेकिन इस वीडियो में हम आपको वैज्ञानिक नजरिए से समझाएंगे कि सूर्य ग्रहण क्या होता है?

Scientific reason behind solar eclipse and Health Impact | वैज्ञानिक नजरिये से समझें क्या होता है सूर्य ग्रहण, कैसे बनती है आग की अंगूठी

वैज्ञानिक नजरिये से समझें क्या होता है सूर्य ग्रहण, कैसे बनती है आग की अंगूठी

देश और दुनिया के कई हिस्सों में 26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण देखा गया। यह ग्रहण विशेष खगोलीय घटना है, क्योंकि इस दिन सूर्य 'रिंग ऑफ फायर' यानी आग की अंगूठी की तरह दिखा। सूर्य ग्रहण से कई तरह की आस्थाएं और विश्वास जुड़े हुए हैं लेकिन इस वीडियो में हम आपको वैज्ञानिक नजरिए से समझाएंगे कि सूर्य ग्रहण क्या होता है?

सूर्य ग्रहण का वैज्ञानिक पहलू

सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा के आ जाने की स्थिति से जब सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाता है, तो इस स्थिति को ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है। जब सूर्य का एक भाग छिप जाता है तो उसे आंशिक सूर्यग्रहण कहते हैं। जब सूर्य कुछ देर के लिए पूरी तरह से चंद्रमा के पीछे छिप जाता है तो उसे पूर्ण सूर्यग्रहण कहते हैं। पूर्ण सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या को ही होता है। 

कैसे बनती है आग की अंगूठी

बता दें कि वलयाकार सूर्यग्रहण तब लगता है जब चांद सामान्य की तुलना में धरती से दूर हो जाता है. इस कारण से उसका आकार इतना नहीं दिखता कि वह पूरी तरह सूर्य को ढक ले. वलयाकार सूर्यग्रहण में चांद के बाहरी किनारे पर सूर्य रिंग यानी अंगूठी की तरह काफ़ी चमकदार नजर आता है.

सूर्य ग्रहण का स्वास्थ्य पर प्रभाव

एम. पी. बिड़ला प्लेनेटोरियम के निदेशक देवी प्रसाद दुआरी के अनुसार किसी व्यक्ति को उचित सुरक्षा के बिना थोड़ी देर के लिए भी सीधे सूर्य की ओर नहीं देखना चाहिए। यहां तक ​​कि जब सूर्य का 99 प्रतिशत हिस्सा आंशिक ग्रहण के दौरान चंद्रमा द्वारा ढक लिया जाता है, तब भी शेष प्रकाश आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है।

कैसे देखें सूर्यग्रहण

अगर आपको सूर्यग्रहण देखना है तो इसके लिए सोलर फिल्टर चश्मे का इस्तेमाल करें। सोलर फिल्टर चश्मे को सोलर-व्युइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर्स या आइक्लिप्स ग्लासेस भी कहा जाता है। चश्मा न होने की स्थिति में सूर्य ग्रहण को न देखें। हालांकि इसे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग की मदद से बिना चश्मे के भी देखा जा सकता है।

Web Title: Scientific reason behind solar eclipse and Health Impact

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे