हरियाणा में 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए 16 जुलाई से फिर से खुलेंगे स्कूल

By भाषा | Updated: July 9, 2021 22:37 IST2021-07-09T22:37:05+5:302021-07-09T22:37:05+5:30

Schools will reopen for classes 9th to 12th in Haryana from July 16 | हरियाणा में 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए 16 जुलाई से फिर से खुलेंगे स्कूल

हरियाणा में 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए 16 जुलाई से फिर से खुलेंगे स्कूल

चंडीगढ़, नौ जुलाई हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल 16 जुलाई से फिर से खुल जाएंगे और छात्रों को उनके माता-पिता की अनुमति से कक्षाओं में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थी भी 23 जुलाई से स्कूल में आ सकेंगे। उन्होंने हालांकि कहा कि छात्रों के लिए स्कूल आना अनिवार्य नहीं होगा क्योंकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

प्रवक्ता ने कहा कि स्कूल आने वाले विद्यार्थियों के लिए सामाजिक दूरी और अन्य नियम लागू होंगे। पांचवीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools will reopen for classes 9th to 12th in Haryana from July 16

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे