राजस्थान में कक्षा छह से कक्षा आठ तक के स्कूल खुले

By भाषा | Updated: September 20, 2021 16:14 IST2021-09-20T16:14:00+5:302021-09-20T16:14:00+5:30

Schools opened in Rajasthan from class six to class eight | राजस्थान में कक्षा छह से कक्षा आठ तक के स्कूल खुले

राजस्थान में कक्षा छह से कक्षा आठ तक के स्कूल खुले

जयपुर, 20 सितंबर राजस्थान में कक्षा छह से कक्षा आठ तक के स्कूल सोमवार से फिर खुल गए जो कोविड-19 की वजह से महीनों से बंद थे।

राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सरकारी और निजी विद्यालयों में 50 प्रतिशत क्षमता के आधार पर छात्रों को कक्षाओं में प्रवेश की अनुमति दी गई।

जयपुर स्थित एक निजी विद्यालय के एक अध्यापक ने बताया कि छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है और ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति आज औसत रही।

राज्य में कक्षा एक से पांचवीं तक की स्कूल गतिविधियां 27 सितंबर से शुरू होंगी।

प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कम होते ही सरकारी और निजी विद्यालयों में नौवीं से 12वीं तक की नियमित कक्षाएं एक सितंबर से शुरू कर दी थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools opened in Rajasthan from class six to class eight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे