ओडिशा में आठवीं कक्षा के लिए खुले स्कूल

By भाषा | Updated: October 25, 2021 19:06 IST2021-10-25T19:06:17+5:302021-10-25T19:06:17+5:30

Schools open for class VIII in Odisha | ओडिशा में आठवीं कक्षा के लिए खुले स्कूल

ओडिशा में आठवीं कक्षा के लिए खुले स्कूल

भुवनेश्वर, 25 अक्टूबर ओडिशा में कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल सोमवार को खुल गए ।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूल आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए खुल गए हैं और उनकी पढ़ाई सुबह नौ बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी।

कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल 26 जुलाई को खुल गए थे जबकि 11वीं कक्षा के लिए स्कूल 21 अक्टूबर से खुले थे। अधिसूचना के अनुसार छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प बना रहेगा और छात्र अपने माता-पिता की राय से स्कूल आ सकते हैं।

कोरोना वायरस के कारण पिछले साल मार्च से ही कक्षाओं में पढ़ाई बंद कर दी गयी थी और ऑनलाइन तरीके से पढ़ाई हो रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools open for class VIII in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे