31 जुलाई तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल, कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने उठाया कदम

By सुमित राय | Published: June 26, 2020 07:35 PM2020-06-26T19:35:11+5:302020-06-26T20:23:15+5:30

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दिल्ली के स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया है।

Schools In Delhi To Remain Closed Till July 31, Says AAP Government | 31 जुलाई तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल, कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने उठाया कदम

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।सिसोदिया के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया।

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज (शुक्रवार) को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद यह कदम उठाया है। इनमें सरकारी, प्राइवेट, ऐडेड, एनडीएमसी सभी स्कूल शामिल हैं।

दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि लॉकडाउन के दौरान विभिन्न माध्यमों से शिक्षा जारी रखने संबंधी अनुभवों पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा बैठक में अलग-अलग कक्षाओं के अनुरूप विशिष्ट योजना बनाने संबधी सुझावों पर भी चर्चा हुई।

सरकार स्कूलों को खोलने के लिए तैयार कर रही है योजना

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "हम एक तरह से स्कूलों को फिर से खोलने की योजना तैयार कर रहे हैं, जो छात्रों को नई परिस्थितियों से तालमेल बिठाने और न डरने के लिए तैयार करेगा। इससे छात्रों को कोरोनो वायरस के साथ रहने में मदद मिलेगी।"

मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारी योजना छात्रों को नई परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिए तैयार करेगी। (फाइल फोटो)
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारी योजना छात्रों को नई परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिए तैयार करेगी। (फाइल फोटो)

शिक्षकों और अभिभावकों के सुझावों पर किया गया विचार

बैठक में दिल्ली के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के 829 शिक्षकों, 61 स्कूल हेड, 920 छात्र और 829 अभिभावकों के ऑनलाइन सुझावों पर विचार चर्चा हुई।। इसके अलावा बैठक में स्कूल स्तर पर 23262 शिक्षकों और 98423 अभिभावकों के सुझावों पर आधारित जिले वार रिपोर्ट पर विचार किया गया।

दिल्ली में करीब 74 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में अब तक 73780 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 2429 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 44765 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 26586 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Schools In Delhi To Remain Closed Till July 31, Says AAP Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे