पश्चिम बंगाल में स्कूल, कॉलेज 16 नवम्बर से फिर खुलेंगे: बनर्जी

By भाषा | Published: October 25, 2021 08:17 PM2021-10-25T20:17:13+5:302021-10-25T20:17:13+5:30

Schools, colleges will reopen in West Bengal from November 16: Banerjee | पश्चिम बंगाल में स्कूल, कॉलेज 16 नवम्बर से फिर खुलेंगे: बनर्जी

पश्चिम बंगाल में स्कूल, कॉलेज 16 नवम्बर से फिर खुलेंगे: बनर्जी

कोलकाता, 25 अक्टूबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि स्कूल और कॉलेज 16 नवंबर से फिर से खुलेंगे और मुख्य सचिव को इसके लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार कक्षा नौ से 12वीं तक कक्षाएं फिर से शुरू करने के लिए अधिसूचना जारी करेगी। उन्होंने कहा कि अन्य कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय बाद में कोविड-19 की आपात स्थिति के आधार पर किया जाएगा।

राज्य सचिवालय के एक सूत्र ने बताया कि कॉलेजों में भौतिक कक्षाएं फिर से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।

बनर्जी ने सिलीगुड़ी में उत्तर कन्या में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद मुख्य सचिव एच के द्विवेदी से कहा, ‘‘16 नवंबर से स्कूल-कॉलेज फिर से खोलें। उससे पहले आपको वहां सफाई और अन्य उपाय करने होंगे।’’

मुख्यमंत्री ने इससे पहले दिन में कहा था कि शैक्षणिक संस्थान 15 नवंबर से फिर से खुलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले, मैंने कहा था कि शैक्षणिक संस्थान 15 नवंबर को फिर से खुलेंगे। लेकिन क्योंकि उस दिन (आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती) छुट्टी है, इसलिए स्कूल अब 16 नवंबर को फिर से खुलेंगे।’’

गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद से राज्य में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे।

राज्य सचिवालय में एक उच्च पदस्थ सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘प्रारंभिक योजना के अनुसार, कक्षा आठवीं तक के जूनियर कक्षाओं के छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी और उन्हें स्कूलों में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। कॉलेजों को फिर से खोलने की योजना बनाई जा रही है।’’

इस बीच, डॉक्टरों और शिक्षाविदों ने शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के फैसले का स्वागत किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools, colleges will reopen in West Bengal from November 16: Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे