आगरा में बच्चों से भरी स्कूली वैन नाले में गिरी
By भाषा | Updated: October 26, 2021 22:43 IST2021-10-26T22:43:30+5:302021-10-26T22:43:30+5:30

आगरा में बच्चों से भरी स्कूली वैन नाले में गिरी
आगरा, 26 अक्टूबर आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में मंगलवार सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर नाले में गिर गयी। इस हादसे में कुछ बच्चे मामूली रूप से घायल हुए और ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला।
अधिकारियों के अनुसार आगरा की सीमा से सटे भरतपुर जिले के गांव नगला जानू स्थित मनीष पब्लिक स्कूल की वैन मंगलवार सुबह तकरीबन आठ बजे बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान वैन अनियंत्रित होकर गांव नगला उत्तू के पास सड़क किनारे गढ्डे में पलट गयी। बच्चों को बचाने के लिए आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गये।
घटना के समय वैन में 11 बच्चे सवार थे। थाना फतेहपुर सीकरी के निरीक्षक आर के सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। उन्होंने कहा कि हादसे का शिकार हुई स्कूल वैन आगरा के नम्बर की है। पुलिस ने घटना के संबंध में स्कूली बच्चों से जानकारी जुटाई है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं । सभी बच्चों को उनके परिजन घर ले गये। वैन चालक से पूछताछ की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।