स्कूली छात्र ने मुंबई के होटल में आतंकवादियों के बारे में शरारतपूर्ण फोन किया

By भाषा | Updated: June 26, 2021 18:53 IST2021-06-26T18:53:56+5:302021-06-26T18:53:56+5:30

School student made mischievous call about terrorists at Mumbai hotel | स्कूली छात्र ने मुंबई के होटल में आतंकवादियों के बारे में शरारतपूर्ण फोन किया

स्कूली छात्र ने मुंबई के होटल में आतंकवादियों के बारे में शरारतपूर्ण फोन किया

मुंबई, 26 जून शहर में नौवीं कक्षा के एक छात्र की ताज होटल में दो आतंकवादियों के घुसने को लेकर की गई शरारतपूर्ण फोन कॉल ने शनिवार को पुलिस को परेशान कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित इस होटल को मुंबई के 26/11 आतंकी हमलों के दौरान आतंकवादियों ने निशाना बनाया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि होटल के स्वागत काउंटर पर अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एक अनाम शख्स ने फोन किया और दावा किया कि दो आतंकवादी होटल में घुसने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के एक दल ने मौके पर पहुंचकर इमारत की जांच की और सुरक्षा बढ़ा दी गई।

अधिकारी ने बताया कि बाद में कॉल करने वाले की पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि यह फोन पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड से नौवीं कक्षा के एक छात्र ने शरारत में किया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: School student made mischievous call about terrorists at Mumbai hotel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे