पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर ममता पर साधा निशाना, कहा- उन्हें मेरी एक 'भद्दी' पेंटिंग बनानी चाहिये

By भाषा | Published: May 16, 2019 05:30 AM2019-05-16T05:30:51+5:302019-05-16T05:30:51+5:30

मोदी ने बशीरघाट लोकसभा क्षेत्र में ताकी में रैली में कहा, "मैंने सुना था कि आप एक कलाकार हैं और आपकी पेंटिग शारदा और नारद घोटालों के नाम से करोड़ों रुपये में बिकती हैं।"

'Scared Of Her Own Shadow' says PM Modi Targets Mamata Banerjee At Bengal Rally | पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर ममता पर साधा निशाना, कहा- उन्हें मेरी एक 'भद्दी' पेंटिंग बनानी चाहिये

File Photo

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ममता बनर्जी का मीम पोस्ट करने वाली भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को उनकी एक "भद्दी" पेंटिंग बनानी चाहिये, जिसे वह खुले दिल से स्वीकार करेंगे और जीवनभर संजोकर रखेंगे। मोदी ने कहा कि वह "भद्दी से भद्दी" पेंटिंग के लिये भी तृणमूल सुप्रीमो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराएंगे।

मोदी ने बशीरघाट लोकसभा क्षेत्र में ताकी में रैली में कहा, "मैंने सुना था कि आप एक कलाकार हैं और आपकी पेंटिग शारदा और नारद घोटालों के नाम से करोड़ों रुपये में बिकती हैं।" गौरतलब है कि केन्द्रीय जांच एजेंसियों ने बनर्जी द्वारा बनाई गई कई पेंटिंग्स को जब्त कर लिया था, जो पोंजी स्कीम चलाने वाले व्यापारियों द्वारा खरीदी गई थीं।

मोदी ने कहा, "दीदी आपको क्या हुआ? आपने बंगाल की जवान बेटी को जेल भेज दिया। मैं आपसे मेरा 'भद्दे से भद्दा' चित्र बनाने और मुझे उपहार में देने के लिये कहता हूं। मैं इसे जीवन भर संजोकर रखूंगा। मैं आपसे कह रहा हूं कि मैं आपके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराउंगा।"

दरअसल भाजपा युवा मोर्चे की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को कुछ दिन पहले फेसबुक पर ममता बनर्जी की छेड़छाड़ की गई तस्वीर पोस्ट करने के लिये हावड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसमें अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की न्यूयॉर्क में मेट गाला कार्यक्रम की तस्वीर पर ममता का चेहरा लगा दिया गया था। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद बुधावार को प्रियंका को जमानत पर रिहा किया गया है।

Web Title: 'Scared Of Her Own Shadow' says PM Modi Targets Mamata Banerjee At Bengal Rally