पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान अनुबंध और निविदा कार्यों में हुए घोटालों की होगी व्यापक जांच, सीएम सिद्धारमैया ने कही ये बात

By अनुभा जैन | Updated: June 28, 2023 12:39 IST2023-06-28T12:33:28+5:302023-06-28T12:39:50+5:30

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को बेंगलुरु के विधान सौदा में केम्पेगौड़ा की 514वीं जयंती में भाग लेते हुए कहा कि पुलिस सब-इंस्पेक्टर घोटाले की जांच चल रही है और इसमें तेजी लाई जाएगी।

Scams in contract and tender works during BJP govt will be thoroughly investigated CM Siddaramaiah said | पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान अनुबंध और निविदा कार्यों में हुए घोटालों की होगी व्यापक जांच, सीएम सिद्धारमैया ने कही ये बात

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान अनुबंध और निविदा कार्यों में हुए घोटालों की होगी व्यापक जांच, सीएम सिद्धारमैया ने कही ये बात

Highlightsराज्य सरकार भाजपा की सरकार के दौरान हुए बिटकॉइन घोटाले की व्यापक जांच कराएगी। सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य सरकार आश्वासन के अनुसार सभी पांच गारंटी लागू करेगी।

बेंगलुरुः कर्नाटक की राज्य सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के दौरान अनुबंध और निविदा कार्यों में 40 प्रतिशत भ्रष्टाचार की व्यापक जांच कराएगी। जिसमें कोविड के समय में चिकित्सा उपकरणों की खरीद में घोटाले, बिटकॉइन, सिंचाई परियोजना में अनियमितताएं और चामराजनगर में ऑक्सीजन त्रासदी, मेडिकल कॉलेजों का निर्माण आदि शामिल हैं।  

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को बेंगलुरु के विधान सौदा में केम्पेगौड़ा की 514वीं जयंती में भाग लेते हुए कहा कि पुलिस सब-इंस्पेक्टर घोटाले की जांच चल रही है और इसमें तेजी लाई जाएगी। सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य सरकार आश्वासन के अनुसार सभी पांच गारंटी लागू करेगी। इस वर्ष बजट का आकार पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से कम से कम 25000 करोड़ रुपये अधिक होगा। 7 जुलाईए 2023 को पेश किया जाने वाला बजट लगभग 3.35 लाख करोड़ होगा।

गौरतलब है कि पूर्व सीएम बोम्मई ने 3.09 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की पांच चुनावी गारंटी के क्रियान्वयन के प्रावधान के लिए इस वर्ष बजट बढ़ाया जाएगा क्योंकि योजनाओं के लिए सरकार की आवश्यकता सालाना 60 हजार करोड़ रुपये है। आगामी बजट के लिए सीएम सिद्धारमैया मजबूत आर्थिक विकास, संसाधन जुटाने, फंड विकास, कल्याणकारी उपाय, कर और कांग्रेस पार्टी की पांच गारंटी योजनाओं का लाभ पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। 

सीएम ने आगे कहा कि शक्ति योजना को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गृह ज्योति योजना 1 जुलाई से लागू होगी। इसी तरह गृह लक्ष्मी योजना 15 जुलाई से लागू होगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगार स्नातकों को 3 हजार रुपये, डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपये वितरित करने के लिए विद्यानिधि योजना भी शीघ्र लागू की जायेगी। सीएम ने यह भी कहा कि सरकारी विभागों में करीब 2.5 लाख रिक्तियां भरी जाएंगी।

गौरतलब है कि बीएस येदियुरप्पा ने पांच गारंटी योजना जल्द शुरू करने को लेकर विधान सौध के सामने 'धरना' (प्रदर्शन) पर बैठने और सदन (विधानसभा) के अंदर और बाहर ’सत्याग्रह’ करेने की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसे निर्दोष लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एक राजनीतिक हथकंडा बताया और कहा कि येदियुरप्पा ने राज्य भाजपा अध्यक्ष के रूप में 2018 के भाजपा घोषणापत्र में कई वादे किए थे लेकिन सीएम बनने के बाद वह उन वादों को या तो पूरा करने में विफल रहे या भूल गये। सिद्धारमैया ने आगे कहा कि येदियुरप्पा को कांग्रेस सरकार पर उंगली उठाने का कोई अधिकार नहीं है। सीएम ने कहा कि बीजेपी नेताओं को विरोध प्रदर्शन करने के बजाय केंद्र सरकार को अन्न भाग्य योजना के लिए कर्नाटक को चावल देने के लिए मनाने का प्रयास करना चाहिए। 

Web Title: Scams in contract and tender works during BJP govt will be thoroughly investigated CM Siddaramaiah said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे