कोर्ट ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा करने का प्रयास करेगा: सीजेआई ललित

By रुस्तम राणा | Published: September 2, 2022 09:02 PM2022-09-02T21:02:04+5:302022-09-02T21:02:04+5:30

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्ययाधीश यू. यू. ललित ने कहा, ‘‘मैं अपनी ओर से पूरी ईमानदारी से प्रयास करूंगा और उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।

SC Will Endeavour To Dispose Of As Many Cases As Possible: CJI U U Lalit | कोर्ट ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा करने का प्रयास करेगा: सीजेआई ललित

कोर्ट ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा करने का प्रयास करेगा: सीजेआई ललित

Highlightsसीजेआई ने कहा- SC अधिक से अधिक संख्या में सुनवाई के लिए मामलों को सूचीबद्ध कर रहा हैउन्होंने बताया- पिछले चार दिन में 1,293 विविध मामलों का निपटारा किया हैउन्होंने कहा- मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा

नई दिल्ली: देश के प्रधान न्यायाधीश यू. यू. ललित ने शुक्रवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करने का प्रयास करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। 

प्रधान न्यायाधीश ने ‘बार काउंसिल ऑफ इंडिया’ द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में कहा कि उच्चतम न्यायालय अधिक से अधिक संख्या में सुनवाई के लिए मामलों को सूचीबद्ध कर रहा है और इसने पिछले चार दिन में 1,293 विविध मामलों का निपटारा किया है। उन्होंने कहा, आप कल्पना करते हैं कि अदालतें अब मामलों के निपटारे को अधिक से अधिक महत्व दे रही हैं। 

उन्होंने कहा कि पिछले चार दिन में कुल 440 स्थानांतरण याचिकाओं का निपटारा किया गया। न्यायमूर्ति ललित ने कहा, ‘‘मैं अपनी ओर से पूरी ईमानदारी से प्रयास करूंगा और उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। मैंने कार्यभार ग्रहण करने से पहले के समय की तुलना में मामलों को सूचीबद्ध किया है। पिछले चार दिनों में मेरे सचिव ने मेरे सामने आंकड़े रखे हैं।’’ 

उनके गर्मजोशी से किए गए स्वागत पर, प्रधान न्यायाधीश ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें फूल और गुलदस्ते घर ले जाने के लिए एक ट्रक की आवश्यकता होगी। इस मौके पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी मौजूद थे। 

स्वागत भाषण देते हुए बीसीआई के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि न्यायमूर्ति ललित की 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति देशभर के सभी वकीलों के लिए बड़े गर्व की बात है। 

(इनपुट एजेंसी के साथ)

Web Title: SC Will Endeavour To Dispose Of As Many Cases As Possible: CJI U U Lalit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे