कोलेजियम ने आठ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिसों की नियुक्ति और पांच में तबादले की सिफारिश की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 21, 2021 14:34 IST2021-09-21T14:34:19+5:302021-09-21T14:34:19+5:30

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड सिफारिशों में देश के चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली कोलेजियम ने कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश बिंदल की इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की कोलकाता के चीफ जस्टिस के पद पर पदोन्नति की सिफाऱिश की है.

sc collegium-recommends-appointment-of-8-high-court-chief-justices-transfer-of-5 | कोलेजियम ने आठ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिसों की नियुक्ति और पांच में तबादले की सिफारिश की

कोलेजियम ने आठ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिसों की नियुक्ति और पांच में तबादले की सिफारिश की

Highlightsसुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने हाईकोर्टों के 17 जजों के तबादलों की सिफारिश की भी है.त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अकील कुरैशी का राजस्थान हाईकोर्ट में तबादला कर दिया गया है.

नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने विभिन्न हाईकोर्ट के पांच चीफ जस्टिसों और हाईकोर्टों के 17 जजों के तबादलों के साथ हाईकोर्टों के आठ चीफ जस्टिसों की नियुक्ति की सिफारिश की है.

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड सिफारिशों में देश के चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली कोलेजियम ने कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश बिंदल की इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की कोलकाता के चीफ जस्टिस के पद पर पदोन्नति की सिफाऱिश की है.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट जस्टिस ऋतुराज अवस्थी की कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर पदोन्नति की सिफारिश की गई है.

इसके साथ ही कोलेजियम ने कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस रंजीत वी. मोरे की मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद पर पदोन्नति की सिफारिश की है.

कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार की गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जबकि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस आरवी मनीमथ की मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद पर पदोन्नति की सिफारिश की है.

वहीं, जिन पांच चीफ जस्टिसों के तबादले की सिफारिश की गई है उसमें जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी को आंध्र प्रदेश से छत्तीसगढ़, जस्टिस मोहम्मद रफीक को मध्य प्रदेश से हिमाचल प्रदेश, जस्टिस अकील कुरैशी की त्रिपुरा से राजस्थान, जस्टिस इंद्रजीत महंती की राजस्थान से त्रिपुरा और जस्टिस बिश्वनाथ सोमद्दर की मेघालय से सिक्किम शामिल हैं.

Web Title: sc collegium-recommends-appointment-of-8-high-court-chief-justices-transfer-of-5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे