SBI Recruitment 2021: SBI में 6100 पदों पर निकली वैकेंसी, एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स को मिलेगा एक साल अप्रेंटिसशिप का मौका
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 23, 2021 16:39 IST2021-07-23T16:39:11+5:302021-07-23T16:39:11+5:30
अगर आपने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है या फिर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहतें हैं तो जल्द एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के 6100 से अधिक पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है। अगर आपने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है या फिर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहतें हैं तो जल्द एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद एसबीआई की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम डेट की तारीखों की घोषणा की जाएगी।
बता दें कि इस एग्जाम को पास करने वाले कैंडिडेट्स को एक साल की अप्रेंटिसशिप का मौका मिलेगा और इसके साथ ही खास बात यह है कि उन्हें इस दौरान 15,000 रुपए प्रति महीने स्टाइपेंड मिलेगा।
आवेदन की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2021
नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2021 है। सभी कैंडिडेट्सों को 26 जुलाई तक एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करना होगा।
एसबीआई ने जो नोटिफिकेशन जारी किया था, उसके मुताबिक किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले 20 से 28 साल तक के कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं वहीं रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्सों को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 300 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी और अन्य सभी कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भी जमा किया जा सकता है।
कैसे करें आवेदन
1. अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://sbi.co.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद वहां आपको होम पेज पर करियर का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप वहां जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही कैंडिडेट्स https://www.rojgarresult.com/upload/SBI%20Apprentice%20Advt.%202021.pdf लिंक पर क्लिक करके एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं।