भाजपा की प्रदेश इकाई से हटाए जाने के बाद सायंतन बसु ने तृणमूल कांग्रेस नेता से मुलाकात की

By भाषा | Updated: December 24, 2021 01:06 IST2021-12-24T01:06:21+5:302021-12-24T01:06:21+5:30

Sayantan Basu meets Trinamool Congress leader after being removed from BJP's state unit | भाजपा की प्रदेश इकाई से हटाए जाने के बाद सायंतन बसु ने तृणमूल कांग्रेस नेता से मुलाकात की

भाजपा की प्रदेश इकाई से हटाए जाने के बाद सायंतन बसु ने तृणमूल कांग्रेस नेता से मुलाकात की

कोलकाता, 23 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व महासचिव सायंतन बसु ने बृहस्पतिवार को यहां तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता से मुलाकात की, जिसके बाद उनके भविष्य के राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। बसु को पार्टी संगठन में हुए बदलाव के बाद पद से हटा दिया गया था।

बसु से उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क नहीं हो सका। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने टीएमसी के वरिष्ठ नेता समीर चक्रवर्ती और बसु के बीच मुलाकात की पुष्टि की।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि प्रदेश इकाई से हटाए जाने और कोई भी पद नहीं दिए जाने के बाद से प्रदेश में भाजपा का प्रमुख चेहरा माने जाने वाले बसु नाराज हैं।

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने खुद को पार्टी के व्हाट्सऐप ग्रुप से भी हटा लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sayantan Basu meets Trinamool Congress leader after being removed from BJP's state unit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे