सावंत ने लोगों से कोविड-19 टीकाकरण में अधिक भागीदारी की अपील की
By भाषा | Updated: March 16, 2021 10:13 IST2021-03-16T10:13:36+5:302021-03-16T10:13:36+5:30

सावंत ने लोगों से कोविड-19 टीकाकरण में अधिक भागीदारी की अपील की
पणजी, 16 मार्च गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर लोगों से कोविड-19 से निपटने के लिए टीकाकरण में अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील की।
देशभर में टीकाकरण की महत्ता दर्शाने के लिए हर साल 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है।
सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘ ‘राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस’ टीकाकरण एवं स्वास्थ्य में सुधार तथा कल्याण की महत्ता के बारे में जागरुकता फैलाता है। मैं कोविड-19 से निपटने के लिए गोवा के नागरिकों से टीकाकरण में अधिक भागीदारी करने की अपील करता हूं, ताकि सभी आयुवर्ग के लोगों की बीमारी से रक्षा की जा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।