सऊदी अरब में इन 12 सेक्टर में प्रवासियों के नौकरी पर लगी पाबंदी, जा सकती है भारतीयों की नौकरी

By स्वाति सिंह | Published: February 6, 2018 09:47 AM2018-02-06T09:47:42+5:302018-02-06T09:54:50+5:30

सऊदी अरब के श्रम मंत्री डॉ अली ने इस आदेश के पीछे सऊदी सरकार का अपने लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की वजह बताई है।

Saudi Arabia bans foreign workers in 12 sectors, Indians to be affected; here the Sector | सऊदी अरब में इन 12 सेक्टर में प्रवासियों के नौकरी पर लगी पाबंदी, जा सकती है भारतीयों की नौकरी

सऊदी अरब में इन 12 सेक्टर में प्रवासियों के नौकरी पर लगी पाबंदी, जा सकती है भारतीयों की नौकरी

बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए सऊदी अरब के श्रम मंत्रालय एवं सामाजिक विकास मंत्रालय ने 12 क्षेत्रों में प्रवासियों के काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सऊदी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रमिक मंत्री डॉ अली अल गफीस ने आदेश जारी करते हुए 12 क्षेत्रों का वर्णन किया है जहां अब प्रवासी लोग काम नहीं कर पायेंगे। श्रमिक मंत्री डॉ अली ने इस आदेश के पीछे सऊदी सरकार का अपने लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की  वजह बताई है।अरब का यह नया नियम सितंबर, 2018 से लागू होगा। इस नियम से बड़ी संख्या में लोगों पर असर पड़ सकता है क्योंकि सऊदी अरब में लगभग 12 मिलियन प्रवासी काम करते है।  वही,यहां काम कर रहे  30 लाख से ज्यादा भारतीयों के प्रभावित होने की संभावना है।

वह 12 क्षेत्र जिसमे प्रवासी काम नहीं कर पाएंगें कुछ इस प्रकार हैं:-

-घड़ी की दुकान
-चश्मे की दुकान
-मेडिकल स्टोर
-इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक शॉप्स 
-कार स्पेयर पार्ट्स 
-बिल्डिंग मैटेरियल
-कार्पेट
-होम फर्नीचर एवं रेडिमेड ऑफिस मैटेरियल
-बर्तन की दुकान
-दुकान, केक एवं पेस्ट्री
-ऑटोमोबाइल एवं बाइक शॉप्स
-रेडिमेड गार्मेंट

इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, पिछले साल 15 से 24 वर्ष की उम्र के सऊदी में बेरोजगार दर 32.6 फीसदी रहा था।  इसके कारण सऊदी में बेरोजगारी बढ़ रही है फिलहाल, वहां बेरोजगारी दर 12.1 फीसदी है।  फिलहाल सऊदी अरब में एक करोड़ से ज्यादा प्रवासी अलग-अलग क्षेत्रों में काम करे रहे हैं।  भारत के केरल राज्य से हर साल लगभग 5,74,000 लोग सऊदी अरब नौकरी करने जाते हैं।  

Web Title: Saudi Arabia bans foreign workers in 12 sectors, Indians to be affected; here the Sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे