सत्येंद्र जैन ने शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये मेगा वॉक में हिस्सा लिया

By भाषा | Published: October 24, 2021 08:08 PM2021-10-24T20:08:45+5:302021-10-24T20:08:45+5:30

Satyendar Jain participated in mega walk to promote physical activities | सत्येंद्र जैन ने शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये मेगा वॉक में हिस्सा लिया

सत्येंद्र जैन ने शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये मेगा वॉक में हिस्सा लिया

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए छठे आयुर्वेद दिवस से पहले रविवार को आयुष विभाग द्वारा आयोजित मेगा वॉक 'आयुरवॉक' में हिस्सा लिया।

पैदल यात्रा कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क से शुरू हुई और आयुर्वेदिक एवं यूनानी तिब्बिया कॉलेज, करोल बाग में समाप्त हुई। स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रतिभागियों के बीच औषधीय पौधे वितरित किए गए और उनके विभिन्न लाभों पर चर्चा की गई।

जैन ने कहा कि यह आयोजन याद दिलाता है कि लोगों को प्रतिदिन पैदल चलना चाहिए। उन्होंने कहा, ''आज की आरामदायक जीवन शैली में जहां सारा काम रोबोट और कृत्रिम बुद्धमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से होता है, हम किसी भी तरह का शारीरिक व्यायाम नहीं करते। यह आयुरवॉक कार्यक्रम याद दिलाता है कि हमें हर दिन पैदल चलना चाहिए।''

जैन ने कहा, ''आयुर्वेद के अनुसार पैदल चलने के कई फायदे हैं। आयुर्वेद में शारीरिक गतिविधियों को शुरू करने या टहलने जाने का सही तरीका बताया गया है। यह दोपहर के भोजन के बाद 'शतपदी' यानी सौ कदम चलने के लिए कहता है। इसी तरह, मधुमेह रोगियों को स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पैदल चलने के लिए कहा गया है।''

जैन ने लोगों को प्रतिदिन दो-तीन किलोमीटर पैदल चलने की सलाह दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Satyendar Jain participated in mega walk to promote physical activities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे