100 से अधिक प्रचारकों के साथ चर्चा किए सरसंघचालक मोहन भागवत, जानिए क्या है कारण

By भाषा | Updated: February 3, 2020 19:15 IST2020-02-03T19:15:21+5:302020-02-03T19:15:21+5:30

आरएसएस के एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भागवत आरएसएस के मध्य क्षेत्र के प्रचारकों से यहां शारदा विहार में बातचीत किए।

Sarsanghchalak Mohan Bhagwat discussed with more than 100 campaigners, know what is the reason | 100 से अधिक प्रचारकों के साथ चर्चा किए सरसंघचालक मोहन भागवत, जानिए क्या है कारण

आरएसएस से जुड़े हुए संगठनों विशेष रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लिए रोडमैप बनाएंगे। ये सभी कार्यक्रम भी शारदा विहार में ही होंगे।

Highlightsइन प्रचारकों को युवाओं तक पहुंचने के लिए जिलावार योजनाएं भी सौंपेंगे। दो दिन बाद, वह संघ के तमाम संगठनों के साथ वार्षिक कामकाज की समीक्षा करेंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने आरएसएस की विचारधारा को युवाओं तक पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आये हुए 100 से अधिक प्रचारकों के साथ सोमवार को भोपाल में चर्चा शुरू कर दी है।

इन दोनों राज्यों में कांग्रेस नीत सरकार है और वे संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध कर रही हैं। आरएसएस के एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भागवत आरएसएस के मध्य क्षेत्र के प्रचारकों से यहां शारदा विहार में बातचीत किए।

वह इन प्रचारकों को युवाओं तक पहुंचने के लिए जिलावार योजनाएं भी सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि दो दिन बाद, वह संघ के तमाम संगठनों के साथ वार्षिक कामकाज की समीक्षा करेंगे और आरएसएस से जुड़े हुए संगठनों विशेष रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लिए रोडमैप बनाएंगे। ये सभी कार्यक्रम भी शारदा विहार में ही होंगे।

उन्होंने कहा कि भागवत आरएसएस से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और प्रचारकों के साथ चार दिनों तक बैठकें करेंगे। आरएसएस के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि मध्य क्षेत्र के प्रचारकों की पांच साल बाद मध्यप्रदेश में इस तरह की बैठक हो रही है।

उन्होंने कहा कि आरएसएस सीएए के खिलाफ देश के युवाओं में चल रहे असंतोष को दूर करने के लिए काम कर रही है, ताकि विरोध कर रहे इन लोगों को भी इस कानून के समर्थन में लाया जा सके।

Web Title: Sarsanghchalak Mohan Bhagwat discussed with more than 100 campaigners, know what is the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे