सिरोही में सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 7, 2021 12:05 IST2021-09-07T12:05:23+5:302021-09-07T12:05:23+5:30

Sarpanch arrested for taking bribe in Sirohi | सिरोही में सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार

सिरोही में सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, सात सितंबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सिरोही में एक सरपंच को मंगलवार को 18,500 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने यहां बताया कि जावल के सरपंच विक्रम राणा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। वह नगरपालिका के चेयरमैन भी हैं।

परिवादी ने शिकायत की कि उसके आवासीय मकान की निर्माण स्वीकृति जारी करने की एवज में जावल के सरपंच सह चेयरमैन विक्रम राणा ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। रिश्वत राशि कम करने के अनुरोध पर आरोपी ने बाद में 19 हजार रुपये में बात तय की।

ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कर, मंगलवार को आरोपी विक्रम राणा को परिवादी से 18,500 रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sarpanch arrested for taking bribe in Sirohi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे