सारदा घोटालाः TMC MP शताब्दी रॉय ने ईडी को रकम लौटाई, ब्रांड दूत के रूप में मिले थे 31 लाख 

By भाषा | Published: September 4, 2019 05:13 PM2019-09-04T17:13:18+5:302019-09-04T17:13:18+5:30

इस मामले के संबंध में जांच एजेंसी ने मदन मित्रा जैसे तृणमूल कांग्रेस के कई नेता और प्रोसेनजीत चटर्जी, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता जैसे बंगाली फिल्म अभिनेताओं से पूछताछ की है। राज्य में चिटफंड घोटाले की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है। 

Saradha scam: TMC MP Shatabdi Roy returned money to ED, received 31 lakhs as brand ambassador | सारदा घोटालाः TMC MP शताब्दी रॉय ने ईडी को रकम लौटाई, ब्रांड दूत के रूप में मिले थे 31 लाख 

राज्य में चिटफंड घोटाले की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है। 

Highlightsसांसद ने दावा किया कि उन्हें अनुबंध राशि के तौर पर 31 लाख रुपये मिले थे जो उन्होंने लौटा दिए। अप्रैल 2013 में समूह बंद हो गया था और हजारों निवेशकों को ठग लिया गया था।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सारदा समूह से ब्रांड दूत के तौर पर उन्हें मिले करीब 31 लाख रुपये प्रवर्तन निदेशालय को लौटा दिए हैं।

ईडी के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रॉय ने सोमवार को एजेंसी के अधिकारियों को इस रकम का बैंक ड्राफ्ट सैंपा। यह एक संदेशवाहक के जरिए भेजा गया है। रॉय ने सारदा समूह की ब्रांड दूत के तौर पर काम करने के लिए समूह के साथ 49 लाख रुपये का अनुबंध किया था।

उस वक्त यह समूह अवैध निवेश योजना चला रहा था और मासूम लोगों को ज्यादा प्रतिफल देने का वादा कर उनसे बड़ी रकम जुटा रहा था। बहरहाल, सांसद ने दावा किया कि उन्हें अनुबंध राशि के तौर पर 31 लाख रुपये मिले थे जो उन्होंने लौटा दिए।

अप्रैल 2013 में समूह बंद हो गया था और हजारों निवेशकों को ठग लिया गया था। इस मामले के संबंध में जांच एजेंसी ने मदन मित्रा जैसे तृणमूल कांग्रेस के कई नेता और प्रोसेनजीत चटर्जी, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता जैसे बंगाली फिल्म अभिनेताओं से पूछताछ की है। राज्य में चिटफंड घोटाले की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है। 

Web Title: Saradha scam: TMC MP Shatabdi Roy returned money to ED, received 31 lakhs as brand ambassador

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे