Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवारों की लिस्ट पर बोले संयम लोढ़ा- पार्टी राजस्थान से किसी नेता को करे नामित

By मनाली रस्तोगी | Published: May 30, 2022 09:42 AM2022-05-30T09:42:03+5:302022-05-30T09:43:50+5:30

राज्यसभा के लिए 10 जून को होने वाले चुनाव को लेकर रविवार को कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। वहीं उम्मीदवारों की इस लिस्ट से राजस्थान से कांग्रेस विधायक संयम लोढ़ा काफी निराश नजर आए।

Sanyam Lodha asks questions on Congress nominating 3 Rajya Sabha candidates from Rajasthan | Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवारों की लिस्ट पर बोले संयम लोढ़ा- पार्टी राजस्थान से किसी नेता को करे नामित

Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवारों की लिस्ट पर बोले संयम लोढ़ा- पार्टी राजस्थान से किसी नेता को करे नामित

Highlightsलोढ़ा ने ये भी कहा कि मैं पार्टी से इस पर पुनर्विचार करने और राजस्थान से किसी नेता को नामित करने का अनुरोध करता हूं।लोढ़ा ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसका असर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी पर पड़ेगा।

Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा के लिए 10 जून को चुनाव होना है। ऐसे में जहां कांग्रेस ने रविवार को 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की तो वहीं उम्मीदवारों की इस लिस्ट से राजस्थान से कांग्रेस विधायक संयम लोढ़ा काफी निराश नजर आए। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, लोढ़ा का कहना है कि कांग्रेस ने राजस्थान से तीन राज्यसभा उम्मीदवारों को नामांकित किया है, लेकिन उनमें से कोई भी राज्य से संबंधित नहीं है। इससे पार्टी के कार्यकर्ता मायूस हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि मैं पार्टी से इस पर पुनर्विचार करने और राजस्थान से किसी नेता को नामित करने का अनुरोध करता हूं। अपनी बात को जारी रखते हुए संयम लोढ़ा ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसका असर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी पर पड़ेगा। राजस्थान के पार्टी कार्यकर्ताओं को भी समान अवसर दिया जाना चाहिए। बता दें कि रविवार को संयम लोढ़ा ने इसी मुद्दे को लेकर ट्वीट भी किया था।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "कांग्रेस पार्टी को यह बताना चाहिए कि राजस्थान के किसी भी कांग्रेस नेता/ कार्यकर्ता को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाने के क्या कारण है?" मालूम हो, राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पी। चिदंबरम, जयराम रमेश और अजय माकन के अलावा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के नाम की घोषणा की है। ऐसे में रविवार को सामने आई लिस्ट से पार्टी में कई नेताओं के बीच असंतोष देखने को मिल रहा है। 

Web Title: Sanyam Lodha asks questions on Congress nominating 3 Rajya Sabha candidates from Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे