पीएम मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले हलचल, रमेश पोखरियाल निशंक और संतोष गंगवार ने दिया इस्तीफा

By विनीत कुमार | Published: July 7, 2021 01:26 PM2021-07-07T13:26:22+5:302021-07-07T13:53:00+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्रिमंडल विस्तार आज शाम 6 बजे होना है। सूत्रों के अनुसार 43 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले संतोष गंगवार और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस्तीफा दे दिया है।

Santosh Gangwar says he quit his post just before modi cabinet reshuffle | पीएम मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले हलचल, रमेश पोखरियाल निशंक और संतोष गंगवार ने दिया इस्तीफा

रमेश पोखरियाल और संतोष गंगवार का इस्तीफा (फाइल फोटो)

Highlightsमोदी मंत्रिमंडल का आज शाम 6 बजे होगा विस्तार, राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण समारोहमंत्रिमंडल विस्तार से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और श्रम मंत्री संतोष गंगवार का इस्तीफाकेंद्र में राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रुपाला और जीके रेड्डी को मिल सकता है प्रोमोशन

नई दिल्ली: प्रधाननंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार शाम होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की भी कैबिनेट से छुट्टी हो गई है। उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया है।

इसके अलावा देबोश्री चौधरी और सदानंद गौड़ा के भी इस्तीफे की खबर है। दरसअल आज शाम 6 बजे मंत्रिमंडल विस्तार होना है और माना जा रहा है कि कई नए चेहरों को इसमें मौका मिलने जा रहा है। साथ ही कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी संभव है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री रहे थावरचंद गहलोत को कल कर्नाटक का राज्यपाल मनोनीत किया गया था। 

सूत्रों के अनुसार अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रुपाला और जीके रेड्डी को प्रोमोशन मिल सकता है। इसके अलावा मंत्रिमंडल फेरबदल में ज्योतिरादित्य सिंधिया (मध्य प्रदेश), सर्बानंद सोनोवाल (असम), सुशील मोदी (बिहार), भूपेंद्र यादव (राजस्थान), वरुण गांधी (उत्तर प्रदेश), लल्लन सिंह (जदयू), पशुपति पारस (लोजपा), अनुप्रिया पटेल को शामिल किया जा सकता है।

पीएम मोदी से मिलने पहुंचे संभावित मंत्री

इससे पहले बुधवार दोपहर मंत्री पद के संभावित चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे। इस दौरान गृह मंत्री अमित और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास पहुंचने वालों में भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव, मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से राज्यसभा के सदस्य नारायण राणे, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, हरियाणा के सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल, दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, उत्तराखंड के नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट, कर्नाटक के उडुपी चिकमगलूर से सांसद शोभा करंदलाजे, महाराष्ट्र के बीड से सांसद प्रीतम मुंडे, उत्तर प्रदेश के खीरी से सांसद अजय मिश्रा और पश्‍चिम बंगाल के बनगांव के सांसद शांतनु ठाकुर शामिल हैं।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला भी प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे।

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे ये सभी नेता शाम छह बजे राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में, मंत्री पद की शपथ लेंगे। 

प्रधानमंत्री के रूप में मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार करने वाले हैं। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Santosh Gangwar says he quit his post just before modi cabinet reshuffle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे