लाइव न्यूज़ :

संजय राउत ने कहा, "जब नेहरू के पास ईडी और सीबीआई का नोटिस पहुंच जाएगा, तभी कुछ लोगों के कलेजे में ठंडक पहुंचेगी"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 5, 2022 22:27 IST

मोदी सरकार के खिलाफ और केंद्रीय जांच एजेंसियों के नोटिस और छापेमारी के मुखर आलोचक शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि कुछ लोग इस देश में ऐसे भी हैं, जो चाहते हैं कि ईडी नेशनल हेराल्ड केस में सीधे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को समन जारी कर दे। अगर ऐसा हो जाता है तो उनके मन को बहुत शांति मिलेगी।

Open in App
ठळक मुद्देनेसनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने हमला बोला है कुछ लोग चाहते हैं ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में सीधे जवाहर लाल नेहरू को नोटिस भेजे आश्चर्य नहीं होगा कि अगर ईडी हेराल्ड मामले में नेहरू की प्रतिमा पर पेशी का नोटिस चिपका देती है

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं, जो चाहते हैं कि अब ईडी और सीबीआई सीधे देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के पास नोटिस भेजे, तभी उन लोगों के मन को शांति मिलेगा।

मोदी सरकार के खिलाफ और केंद्रीय जांच एजेंसियों के नोटिस और छापेमारी के मुखर आलोचक शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने रविवार को कहा कि कुछ लोग इस देश में ऐसे भी हैं, जो चाहते हैं कि ईडी नेशनल हेराल्ड केस में सीधे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को समन जारी कर दे।

अपने कटु व्यंग्य को और धार देते हुए राउत ने कहा कि वैसे उन्हें इस मामले में उस समय कोई आश्चर्य नहीं होगा कि अगर ईडी नेहरू के शहीद स्मारक पर जाकर उनकी प्रतिमा पर पेशी का नोटिस चिपका देती है।

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में प्रकाशित अपने लेख में संजय राउत ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नेहरू द्वारा आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करने के लिए बनाए गए हथियार की तरह था न कि उन्होंने इसे संपत्ति के नजरिये से स्थापित किया था। 

उन्होंने कहा, "आज की राजनीति व्यापारी न जाने इस बात को कब समझेंगे?" इसके साथ ही 'सामना' के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने भाजपा पर तंज कसते हुए पूछा कि ईडी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके सांसद बेटे राहुल गांधी को नेटिस भेजा है और भाजपा द्वारा द्वारा प्रचारित किया जा रहा है कि उनके द्वारा यंग इंडियन में कथित अनियमितताएं की गई हैं, जो मूलतः नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिक है।

मालूम हो कि इस समय महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन के तहत शासन कर रही है और इस बात को लेकर महाराष्ट्र भाजपा शिवसेना प्रमख और मौजूदा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से काफी माराज है। वैसे दोनों ही पार्टियां सत्ता के लिए एक-दूसरे पर धोखा देने का आरोप लगा रही हैं।

संजय राउत ने नेशनल हेराल्ड मामले में मामले में गांधी परिवार को मिले ईडी के समन के मामले में कहा कि इस अखबार को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा आजादी के संघर्ष के दौरान शुरू किया गया था। नेशनल हेराल्ड अखबार देश की आजादी के संघर्ष में काफी प्रभावी था लेकिन मौजूदा समय में वो प्रभावहीन अखबार है लेकिन बावजूद इसके नेशनल हेराल्ड को लेकर राजनीति की जा रही है।

शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, "साल 1937 में जब जवाहरलाल नेहरू ने इस अखबार की शुरुआत की थी, तब इसके साथ महात्मा गांधी, वल्लभभाई पटेल और खुद नेहरू जैसे महान नेता इसके साथ थे।

उस जमाने में इस अखबार का यह असर था कि अंग्रेजी शासन इसकी तथ्यात्मक रिपोर्टिंग से बेहद डर गई थी और यही कारण था कि अंग्रेजों ने नेशनल हेराल्ड पर साल 1942 से 45 के बीच प्रतिबंध भी लगा दिया था।

इसके साथ ही संजय राउत ने कहा कि नेशनल हेराल्ड जब शुरू किया गया था तो इसको किसी आर्थिक लाभ के लिए नहीं शुरू किया गया था, बल्कि ये तो हमारी आजादी के संघर्ष का प्रतीक था लेकिन आज दुर्भाग्य है कि ईडी ने इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए आरोपों पर सफाई देने के लिए अपने दफ्तर में तलब कर लिया है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :संजय राउतजवाहरलाल नेहरूसोनिया गाँधीराहुल गांधीप्रवर्तन निदेशालयकांग्रेसCongressमोदी सरकारशिव सेनाShiv Sena
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी