धारा 370 के हटने से किसी को फायदा नहीं हुआ, भाजपा इसका राजनीतिक इस्तेमाल करती हैः संजय राउत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2023 10:56 IST2023-03-05T10:53:02+5:302023-03-05T10:56:26+5:30

पंजाब में खालिस्तान का मुद्दे का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा कि पंजाब में फिर से खालिस्तान के नारे की घटना जो सामने आती है वो भी देश के लिए ठीक नहीं है। इसमें केवल राज्य की ही नहीं बल्कि केंद्र की भी जिम्मेदारी है। 

Sanjay Raut said Abrogation of Article 370 did not benefit anyone BJP used it politically | धारा 370 के हटने से किसी को फायदा नहीं हुआ, भाजपा इसका राजनीतिक इस्तेमाल करती हैः संजय राउत

धारा 370 के हटने से किसी को फायदा नहीं हुआ, भाजपा इसका राजनीतिक इस्तेमाल करती हैः संजय राउत

Highlightsसंजय राउत ने कहा कि धारा 370 के हटने से किसी को फायदा नहीं हुआ है।जब भी कोई कश्मीरी पंडित मरता है तो BJP उसका राजनीतिक इस्तेमाल करती हैः शिवसेना सांसद

मुंबईः शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि धारा 370 के हटने से किसी को फायदा नहीं हुआ है। सांसद इसको लेकर भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राउत ने कहा कि जब भी कोई कश्मीरी पंडित मरता है तो BJP उसका राजनीतिक इस्तेमाल करती है।

पंजाब में खालिस्तान का मुद्दे का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा कि पंजाब में फिर से खालिस्तान के नारे की घटना जो सामने आती है वो भी देश के लिए ठीक नहीं है। इसमें केवल राज्य की ही नहीं बल्कि केंद्र की भी जिम्मेदारी है। 

संजय राउत ने शनिवार को कसबा पेठ उपचुनाव में महा विकास आघाड़ी की जीत को लेकर भी अपनी राय व्यक्ति की थी। राउत ने कहा कि सिर्फ एक झांकी है और एमवीए सहयोगी अगर एकजुट होकर चुनाव लड़ें, तो अगले साल महाराष्ट्र में 200 से अधिक विधानसभा और 40 लोकसभा सीट जीत सकते हैं।

एमवीए में राउत की पार्टी के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस शामिल हैं। महाराष्ट्र में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उसी साल लोकसभा चुनाव भी होंगे। राज्यसभा सदस्य राउत ने पुणे में यह बात कही, जहां उन्होंने लगभग तीन दशक से भाजपा का गढ़ रहे कसबा पेठ में पार्टी के हेमंत रसाने को हराने वाले नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक रवींद्र धंगेकर से मुलाकात की। राउत ने पत्रकारों से कहा, “कसबा पेठ के समझदार मतदाताओं ने सत्ताधारी पार्टी को करारा झटका दिया है।

 

Web Title: Sanjay Raut said Abrogation of Article 370 did not benefit anyone BJP used it politically

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे