लाइव न्यूज़ :

ED मेरे खिलाफ बयान देने के लिए बेटी की शादी के वेंडर्स पर दबाव डाल रही है, संजय राउत ने उपराष्ट्रपति को लिखे पत्र में किया दावा

By अनिल शर्मा | Updated: February 9, 2022 12:28 IST

राउत ने पत्र में आगे लिखा कि अपनी पुरानी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद जब शिवसेना ने महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ सरकार बनाई तब से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियां शिवसेना के नेताओं को सुनियोजित रूप से निशाना बना रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्देशिवसेना संजय राउत ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को लिखे पत्र में दावा किया है कि महाराष्ट्र सरकार को गिराने की साजिश की जा रही हैराउत ने दावा किया है कि ईडी द्वारा उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है

मुंबईः शिवसेना सांसद संजय राउत ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को लिखे एक पत्र में दावा किया है कि उनसे ‘‘कुछ लोगों’’ ने संपर्क कर महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिराने में सहायता करने के लिए कहा था ताकि राज्य को मध्यावधि चुनाव के लिए मजबूर किया जा सके। राज्यसभा के सभापति नायडू को लिखे पत्र में राउत ने कहा कि ईडी मेरी बेटी की शादी के डेकोरेटर्स व अन्य वेंडर्स को बुलाकर बयान देने के लिए धमका रही है कि मैंने उन्हें कैश में 50 लाख रुपए दिए। राउत ने पत्र में आगे लिखा कि अपनी पुरानी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद जब शिवसेना ने महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ सरकार बनाई तब से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियां शिवसेना के नेताओं को सुनियोजित रूप से निशाना बना रही हैं।

शिवसेना नेता ने नायडू से ‘‘सत्ता के दुरुपयोग’’ और राज्यसभा सदस्यों को कथित तौर पर परेशान किए जाने के विषय पर ध्यान देने का अनुरोध किया और कहा कि उपराष्ट्रपति को इस संबंध में कार्रवाई करनी चाहिए। शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने मंगलवार को नायडू को पत्र लिखा और इसकी प्रतियां कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार जैसे नेताओं को भी भेजीं। राउत ने आरोप लगाया, ‘‘करीब एक महीना पहले, कुछ लोगों ने मुझसे संपर्क किया और कहा गया कि महाराष्ट्र में राज्य सरकार को गिराने में उनकी सहायता करें। वे चाहते थे कि मैं इस तरह के प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊं ताकि राज्य को मध्यावधि चुनाव के लिए मजबूर किया जा सके।’’

राज्यसभा सदस्य ने आगे कहा कि उन्होंने ‘‘गुप्त’’ एजेंडे का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया और दावा किया कि उन्हें बताया गया था कि उनके इनकार से उन्हें ‘‘भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’’ राउत ने नायडू को लिखे पत्र में कहा, ‘‘...मैं आपसे राज्यसभा के सदस्यों को डराने और परेशान करने के लिए सत्ता के दुरुपयोग पर न केवल ध्यान देने का आग्रह करता हूं, बल्कि कार्रवाई करने का भी आग्रह करता हूं।’’ राउत ने बुधवार को दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा के दौरान ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों पर ‘‘भाजपा के आपराधिक सिंडिकेट’’ का हिस्सा बनने का भी आरोप लगाया। उन्होंने ईडी पर ‘‘कुछ लोगों’’ के निर्देश पर काम करने का आरोप लगाया।

टॅग्स :संजय राउतVenkaiah Naiduमहाराष्ट्रप्रवर्तन निदेशालय
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतUP: कई शहरों में जमीन बेचना ओपी श्रीवास्तव पर भारी पड़ा, ईडी ने की कार्रवाई

भारतमालेगांव नगर पंचायत चुनावः अगर आप राकांपा के 18 उम्मीदवारों को चुनते हैं, तो ठीक नहीं तो हम पैसा रोक देंगे?, अजित पवार की टिप्पणी पर हंगामा

भारतDelhi Car Blast: ED की गिरफ्त में अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जावेद अहमद सिद्दीकी, 13 दिनों के लिए हिरासत में भेजे गए

भारत अधिक खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला