संजय राउत ने जेल में बंद नवाब मलिक को 'क्रूज ड्रग्स' मामले का पर्दाफाश करने के लिए दी बधाई, बोले- 'इसी की कीमत चुका रहे हैं'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 28, 2022 19:06 IST2022-05-28T19:00:32+5:302022-05-28T19:06:18+5:30

शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मनी लांड्रिंग के आरोपों में जेल में बंद नवाब मलिक को एनसीबी द्वारा कथित तौर पर फंसाये जाने के मामले को 'उजागर' करने के लिए बधाई दी है।

Sanjay Raut congratulated the jailed Nawab Malik for exposing the 'cruise drugs' case, saying – 'Paying the price for this' | संजय राउत ने जेल में बंद नवाब मलिक को 'क्रूज ड्रग्स' मामले का पर्दाफाश करने के लिए दी बधाई, बोले- 'इसी की कीमत चुका रहे हैं'

संजय राउत ने जेल में बंद नवाब मलिक को 'क्रूज ड्रग्स' मामले का पर्दाफाश करने के लिए दी बधाई, बोले- 'इसी की कीमत चुका रहे हैं'

Highlightsसंजय राउत ने कहा कि ड्रग्स क्रूज मामले को बेनकाब करने के लिए नवाब मलिक बधाई के पात्र हैंउन्होंने कहा कि मलिक जेल में एनसीबी के खेल और भाजपा को बेनकाब करने की कीमत चुका रहे हैंनवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि आर्यन खान को फंसाकर समीर वानखेड़े करोड़ों की उगाही करना चाहते थे

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोन के तत्कालीन ज्वाइंट डायरेक्टर की जांच को दोषपूर्ण करार दिये जाने के बाद जेल में बंद एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को बधाई दी है।

एनसीबी ने इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उसके दोस्त अर्बाज मर्चेंट समेत कुल 20 लोगों को आरोपी बनवाया था लेकिन कोर्ट में दायर चार्जशीट में एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्लीन चीट देते हुए उनका हटा दिया है।

इसी बात को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मनी लांड्रिंग के आरोपों में जेल में बंद नवाब मलिक को एनसीबी द्वारा कथित तौर पर फंसाये जाने के मामले को 'उजागर' करने के लिए बधाई दी।

राज्यसभा सांसद राउत ने कोल्हापुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नवाब मलिक आज इसी मामले में पीछे चले तमाशे को उजागर करने के लिए और भाजपा के काले चेहरे को बेनकाब करने की कीमत जेल में बंद होकर चुका रहे हैं।

एनसीबी ने जब तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की अगुवाई में जब 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जाने वाली क्रूज पर छापेमारी की थी और क्रूज पर कथिततौर पर ड्रग्स पार्टी के आयोजन का आरोप लगाते हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल 20 लोगों को हिरासत में लिया था तो उस समय मंत्री नवाब मलिक ने इसे पूरी तरह से समीर बानखेड़े की साजिश बताते हुए उनपर बहुत से गंभीर आरोप लगाये थे।

नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े आर्यन खान को झूठे केस में फंसाकर उनके पिता शाहरुख खान से कोरोड़ों रुपयों की उगाही करना चाहते थे।

वहीं बाद में बढ़े बवाल के बाद एनसीबी ने समीर वानखेड़े को उस केस हटा दिया था और फिर दिल्ली की एक स्पेशल टीम ने इस मामले की जांच की और आर्यन खान को बेकसूर पाया, लेकिन इतना सब होने के बाद भी आर्यन खान को करीब 28 दिनों तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा था।

बीते शुक्रवार एनसीबी ने 20 आरोपियों में से आर्यन खान और पांच अन्य आरोपियों का नाम 'ड्रग्स ऑन क्रूज' की चार्जशीट से बाहर कर दिया।

इस मामले में एनसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आर्यन और पांच अन्य का नाम "पर्याप्त सबूतों की कमी" के कारण चार्जशीट से बाहर किया जा रहा है।

इसके बाद केंद्र सरकार ने इस केस की शुरूआती जांच करने वाले भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ दूर्भावनापूर्ण कार्रवाई करने के मामले में एक्शन लेने का आदेश दिया है।

संजय राउत ने इस पूरे मामले में टिप्पणी करते हुए कहा, "मैं नवाब मलिक को मामले के पीछे के तमाशे को उजागर करने और इसे अंत तक ले जाने के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने भाजपा को बेनकाब किया, जिसके लिए वह जेल में रहकर कीमत चुका रहे हैं।"

जब राउत से पूछा गया कि क्या वो इस मामले में केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग करेंगे, तब राउत ने कहा, "शिवसेना क्यों मांग करे? क्या सरकार को दिखाई नहीं देता कि एनसीबी ने किस तरह से एक लड़के को झूठे ड्रग मामले में फंसाया और उसे लगभग एक महीने जेल में रखा। क्या यही सरकार का न्याय है?" (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Sanjay Raut congratulated the jailed Nawab Malik for exposing the 'cruise drugs' case, saying – 'Paying the price for this'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे