पीएम मोदी को 'अनपढ़' कहने वाले बयान पर डटे कांग्रेस नेता, बोले- लोकतंत्र में प्रधानमंत्री भगवान नहीं होते

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 13, 2018 11:40 IST2018-09-13T11:40:20+5:302018-09-13T11:40:20+5:30

भाजपा नेताओं ने मुंबई इकाई के प्रमुख संजय निरूपम के बयान पर कड़ा विरोध जताया। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई की प्रवक्ता शाइना एनसी ने निरुपम को ‘‘मानसिक तौर पर विक्षिप्त’’ करार दिया। 

Sanjay Nirupam says It's a democracy PM isn't God in a democracy on educational qualification | पीएम मोदी को 'अनपढ़' कहने वाले बयान पर डटे कांग्रेस नेता, बोले- लोकतंत्र में प्रधानमंत्री भगवान नहीं होते

पीएम मोदी को 'अनपढ़' कहने वाले बयान पर डटे कांग्रेस नेता, बोले- लोकतंत्र में प्रधानमंत्री भगवान नहीं होते

नई दिल्ली, 13 सितंबर: कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख संजय निरूपम ने बुधवार( 12 सितंबर) को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'अनपढ़' बोलते हुए  विवादित बयान दिया था। संजय निरूपम अपने बयान पर अब भी बरकरा हैं। उन्होंने कहा, मैंने ऐसा कुछ गलत नहीं बोला है, जो मुझे नहीं बोलना चाहिए। संजय निरूपम ने महाराष्ट्र के स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जिंदगी पर बनी लघु फिल्म दिखाने के राज्य सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए उन्होंने मोदी को ''निरक्षर'' करार दे दिया।

बयान में कुछ गलत नहीं था

न्यूज एजेंसी एएनआई को आज (13 सितंबर) को बताया, "यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में प्रधानमंत्री कोई भगवान नहीं होते हैं। लोग उनके बारे में डेकोरम का ध्यान रखते हुए ही बात करते हैं। मैंने अपने बयान में जिन शब्दों का चयन किया, वे कहीं से भी अभद्र नहीं थे।" 


उन्होंने कहा, "अगर बच्चे प्रधानमंत्री की शैक्षिक योग्यता के बारे में पूछेंगे, तो आप उन्हें क्या बोलेंगे? लोगों को उनकी शैक्षिक योग्यता के बारे में जब पता ही नहीं है। मुझे ये बात जानना है कि आखिर वह कौन सी ताकत है, जो ल्ली विश्वविद्यालय को उनकी डिग्री जारी करने में बाधा डाल रही है। जबकि बीजेपी दावा तो यही करती है कि वह वहीं, से पढ़े हैं। 

बीजेपी नेता ने किया पलटवार 

भाजपा नेताओं ने निरुपम के बयान पर कड़ा विरोध जताया। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई की प्रवक्ता शाइना एनसी ने निरुपम को ‘‘मानसिक तौर पर विक्षिप्त’’ करार दिया। 

 संजय निरुपम ने बुधवार को महाराष्ट्र के स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जिंदगी पर बनी लघु फिल्म दिखाने के राज्य सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए उन्होंने मोदी को ‘‘निरक्षर’’ करार दे दिया। 

कांग्रेस नेता निरुपम ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘जबरन फिल्म दिखाने का फैसला गलत है। बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहिए। मोदी जैसे अशिक्षित और निरक्षर व्यक्ति पर बनी फिल्म देखकर बच्चे क्या सीखेंगे?’’  निरुपम ने कहा, ‘‘बच्चों और लोगों को तो यह भी नहीं पता कि प्रधानमंत्री के पास कितनी डिग्रियां हैं।’’ 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Sanjay Nirupam says It's a democracy PM isn't God in a democracy on educational qualification

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे