स्वच्छता सर्वेक्षण-2021: नोएडा प्राधिकरण कर रहा है कई कार्यक्रमों का आयोजन

By भाषा | Updated: December 11, 2020 22:30 IST2020-12-11T22:30:30+5:302020-12-11T22:30:30+5:30

Sanitation Survey-2021: Noida Authority is organizing many programs | स्वच्छता सर्वेक्षण-2021: नोएडा प्राधिकरण कर रहा है कई कार्यक्रमों का आयोजन

स्वच्छता सर्वेक्षण-2021: नोएडा प्राधिकरण कर रहा है कई कार्यक्रमों का आयोजन

नोएडा, 11 दिसम्बर स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में नोएडा को शीर्ष स्थान पर स्थापित करने के अपने प्रयासों के तहत नोएडा प्राधिकरण द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

प्राधिकरण के वरिष्ठ परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) एस सी मिश्रा ने बताया कि नोएडा शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए शहर के लोगों के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में एक कदम और बढ़ाते हुए नोएडा प्राधिकरण द्वारा रेडियो सिटी 91.1 एफएम के साथ एक अनोखा अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसमें रेडियो सिटी अपने चैनल के माध्यम से शहरवासियों को प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे स्वच्छता से संबंधित कार्यों के बारे में जागरूक करेगा।

मिश्रा ने बताया कि रेडियो सिटी के आरजे द्वारा शहरवासियों को फोन कर नोएडा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में कराए जा रहे कार्यो के बारे में फीडबैक एवं सवाल पूछे जाएंगे और सबसे अच्छे जवाब में से आरजे द्वारा प्रतिदिन एक नाम चुना जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार दस दिन में कुल 10 लोगों को चुना जाएगा और इन सभी लोगों को अभियान के अंतिम चरण में मुफ्त में हेलीकॉप्टर के द्वारा नोएडा की सुंदरता दिखाई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sanitation Survey-2021: Noida Authority is organizing many programs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे