लाइव न्यूज़ :

गले नहीं उतर रहा संघ प्रमुख का बयान : मायावती

By भाषा | Updated: July 5, 2021 23:48 IST

Open in App

लखनऊ, पांच जुलाई बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने 'सभी भारतीयों का डीएनए एक होने' के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान को 'गले ना उतरने वाला' बताते हुए सोमवार को कहा कि संघ द्वारा भाजपा को आंख बंद करके समर्थन दिए जाने की वजह से देश में सांप्रदायिकता का जहर फैल गया है।

बसपा प्रमुख के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार देर रात तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता साक्षी दिवाकर ने बसपा प्रमुख के बयान पर कहा, ''बहन जी भाजपा को जनता ने जनादेश ही संकीर्णता, जातिवाद व भ्रष्टाचार की संस्कृति खत्म कर विकास व सुशासन स्थापित करने के लिए दिया है, यही कारण है कि भाजपा का जनाधार और उस पर जनता का विश्वास दोनों ही बढ़ रहा है।''

मायावती ने एक बयान में कहा, "संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कल गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत में सभी धर्मों के लोगों का डीएनए एक होने और हिंसा को हिंदुत्व के खिलाफ होने की जो बात कही थी,वह किसी के भी गले से नहीं उतर रही है, क्योंकि संघ, भाजपा एंड कंपनी के लोगों तथा सरकार की कथनी और करनी में अंतर सभी देख रहे हैं।"

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती ने यह भी कहा कि संघ प्रमुख का बयान 'मुंह में राम, बगल में छुरी' की तरह है। उन्होंने कहा, ‘‘भागवत देश की राजनीति को विभाजनकारी बताकर कोस रहे हैं, वह ठीक नहीं है। सच्चाई तो यह है कि जिस भाजपा और उसकी सरकारों को वह आंख बंद करके समर्थन देते चले आ रहे हैं, उसी का परिणाम है कि जातिवाद, राजनीतिक द्वेष और सांप्रदायिक हिंसा का जहर सामान्य जनजीवन को त्रस्त कर रहा है।’’

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि संघ प्रमुख ने गाजियाबाद में अपने बयान में बड़ी-बड़ी बातें तो कही हैं, मगर यह भी सही है कि संघ के सहयोग और समर्थन के बिना भाजपा का अस्तित्व कुछ भी नहीं है, फिर भी संघ अपनी कही गई बातों को भाजपा तथा उसकी सरकारों से लागू क्यों नहीं करवा पा रहा है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत में भले ही अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं लेकिन उन सभी का डीएनए एक ही है।

उन्होंने यह भी कहा था कि जो लोग हिंदुत्व के नाम पर ‘मॉब लिंचिंग’ कर रहे हैं वे हिन्दू नहीं हैं।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार पार्टी प्रवक्ता साक्षी दिवाकर ने कहा कि संघ (आरएसएस) एक राष्ट्रभक्त संगठन है जो राष्ट्र व समाज निर्माण के लिए अहर्निश भाव से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि ''लगातार चुनावी पराजय झेल रही बसपा प्रमुख मायावती अपने सिमटते जनाधार से बौखलाई हुई हैं और जातिवादी सोच और तुष्टिकरण की नीतियों के जरिए सत्ता में आने का उनका मंसूबा अब कभी पूरा नहीं हो सकता है।''

साक्षी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार सबका साथ-सबका विश्वास की नीति पर काम करते हुए जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा संकीर्णता की राजनीति का दंश इस प्रदेश ने सपा-बसपा की सरकारों में झेला है। साक्षी ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि ''आपकी कथनी और करनी का अंतर जगजाहिर है, इसलिए आपके कहे का भरोसा न आपकी पार्टी के भीतर किसी को है और न ही बाहर।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वH-1B वीजा को लेकर 20 अमेरिकी राज्यों ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ किया मुकदमा, जानें क्यों?

विश्वभारत पर लगाए गए 50% टैरिफ खत्म किया जाए, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 3 सदस्यों ने रखा प्रस्ताव; ट्रंप की मुश्किलें बढ़ी

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 13 दिसंबर की सुबह अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, अपने शहर में दाम देखें

भारतकिल्लत से बचने के लिए जरूरी है ऊर्जा संरक्षण

विश्वक्या इस्लामिक स्टेट की मदद कर रहा है पाकिस्तान ?

भारत अधिक खबरें

भारतसंसदीय सुधारों के लिए याद रहेंगे शिवराज पाटिल

भारतमहाराष्ट्र निकाय चुनावः थोड़ा थका-थका सा दिख रहा है विपक्ष

भारतHoliday Calendar 2026: नए साल 2026 में कितने दिन मिलेगी छुट्टी, जानें कब रहेगा लॉन्ग वीकेंड, पूरी लिस्ट यहां

भारतस्टार पहलवान विनेश फोगट ने संन्यास का फैसला पलटा, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स में मेडल जीतने का लक्ष्य

भारतकेंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के शनिवार को लखनऊ में करेंगे ऐलान