BJP को वोट देने वाली सीहोर की समीना बी को शिव "राज" में सुरक्षा

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 9, 2023 04:11 PM2023-12-09T16:11:31+5:302023-12-09T16:15:00+5:30

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने वाली सीहोर की समीना बी आज मुख्यमंत्री निवास पहुंची। सीएम शिवराज ने समीना बी और उसके बच्चों से मुलाकात की।

Samina Bee of Sehore, who voted for BJP, gets security in Shiv "Raj" | BJP को वोट देने वाली सीहोर की समीना बी को शिव "राज" में सुरक्षा

BJP को वोट देने वाली सीहोर की समीना बी को शिव "राज" में सुरक्षा

Highlightsबीजेपी को वोट देने वाली मुस्लिम महिला सीएम शिवराज से मिलीसीएम शिवराज ने समीना को सुरक्षा का दिया भरोसाबीजेपी ने किया दावा,लोकसभा चुनाव में मुस्लिम इलाकों में भी जीतेगी भाजपा

सीएम शिवराज से मिली सीहोर की समीना

सीएम शिवराज ने समीना बी के बीजेपी के पक्ष में वोट देने पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को अधिकार है कि वह अपना वोट किसको दें। समीना बी ने भाजपा सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा को वोट दिया है तो इसमें कोई बुराई नहीं है। सीएम शिवराज ने समीना बी को भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार समीना को सुरक्षा देने के साथ आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। सीएम ने समीना बी को दुलार देते हुए कहा की सुरक्षा के साथ परिवार के रोजगार की चिंता भी सरकार करेगी । मुख्यमंत्री ने समीना के साथ पूरी बीजेपी के खड़े होने का भरोसा भी दिलाया।

बीजेपी ने बताया मोदी सरकार से प्रभावित है हर वर्ग

 बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी सीहोर की घटना पर कहा कि पीड़ित महिलाओं को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। पीएम मोदी ने हर एक को सुरक्षा देने का भरोसा दिया है। केंद्र सरकार की योजनाएं हर वर्ग के भले के लिए है और यदि उन योजनाओं से प्रभावित होकर कोई बीजेपी को वोट करता है तो उसकी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की समीना जैसी कई महिलाओं ने सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा को वोट दिया है लेकिन दिग्विजय सिंह जैसे नेता मुसलमानों को गुमराह करने का काम करते हैं लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल इलाकों में भी भाजपा की जीत होगी।

 दरअसल सीहोर में एक महिला ने पुलिस थाने में शिकायत की है कि 3 दिसंबर को नतीजे घोषित होने के बाद 4 दिसंबर को बीजेपी की जीत पर जश्न मनाने और भाजपा को वोट देने के मामले पर उसी के परिवार के देवर ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है लेकिन इस पूरे मामले के बाहर आने के बाद अब पूरी बीजेपी समीना जैसी मुस्लिम महिलाओं के साथ खड़ी हुई है।
 

Web Title: Samina Bee of Sehore, who voted for BJP, gets security in Shiv "Raj"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे