समीर वानखेड़े एक हिंदू दलित, उन्हें और उनके परिजनों को बदनाम करना बंद करें नवाब मलिक : आठवले

By भाषा | Updated: October 31, 2021 20:14 IST2021-10-31T20:14:08+5:302021-10-31T20:14:08+5:30

Sameer Wankhede a Hindu Dalit, stop defaming him and his family Nawab Malik: Athawale | समीर वानखेड़े एक हिंदू दलित, उन्हें और उनके परिजनों को बदनाम करना बंद करें नवाब मलिक : आठवले

समीर वानखेड़े एक हिंदू दलित, उन्हें और उनके परिजनों को बदनाम करना बंद करें नवाब मलिक : आठवले

मुंबई, 31 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने रविवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्र के निदेशक समीर वानखेड़े का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वानखेड़े एक हिंदू दलित और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के अनुयायी हैं।

आठवले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से एनसीबी अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यों को बदनाम करने की ''साजिश'' करने से परहेज करने को भी कहा।

हाई-प्रोफाइल क्रूज ड्रग्स मामले में एक गवाह के आरोप के बाद समीर वानखेड़े एनसीबी द्वारा सतर्कता जांच का सामना कर रहे हैं। गवाह के मुताबिक, इस मामले में कुल 25 करोड़ रुपये की मांग की गई थी, जिसमें से आठ करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को दिए जाने थे। इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी आरोपी है।

दरअसल, मलिक ने आरोप लगाया था कि वानखेड़े का जन्म एक मुस्लिम के रूप में हुआ था, लेकिन फर्जी जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य जाली दस्तावेजों की मदद से आरक्षण के तहत नौकरी पाने के लिए समीर ने खुद को हिंदू दलित बताया और संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की।

इससे पहले समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर और उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने रविवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष से मुलाकात की।

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने एनसीबी अधिकारी का बचाव करते हुए कहा, ‘‘मैंने उनके दस्तावेजों को देखा है। समीर वानखेड़े एक हिंदू दलित हैं। वह बाबासाहेब आंबेडकर के अनुयायी हैं। वह मुस्लिम नहीं हैं।’’

आठवले ने कहा कि नवाब मलिक को एनसीबी अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यों को बदनाम करने की 'साजिश' बंद करनी चाहिए।

आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी समीर के परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें तथा उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं होने देगी।

आठवले से मुलाकात करने के बाद क्रांति रेडकर ने नवाब मलिक के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि राकांपा के नेता को किसी के पति के हिंदू, मुसलमान अथवा ईसाई होने से क्या मतलब है।

क्रांति ने कहा, ‘‘मेरा परिवार इन सब चीजों से तंग आ चुका है। आप सभी लोगों का समीर वानखेड़े की निजी जिंदगी से क्या लेना-देना है?’’

नवाब मलिक के आरोपों का खंडन करते हुए समीर वानखेड़े ने कहा था कि उनके पिता हिंदू हैं और उनकी दिवंगत मां जाहिदा मुस्लिम थीं।

समीर वानखेड़े ने यह भी कहा था कि वह ‘‘सच्ची भारतीय परंपरा के अनुसार एक समग्र, बहु-धार्मिक और धर्मनिरपेक्ष परिवार’’ से जुड़े हैं और उन्हें अपनी विरासत पर गर्व है।

एनसीबी अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि उन्होंने अपनी दिवंगत मां की इच्छा के अनुसार 2006 में मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी की थी। वानखेड़े ने यह भी कहा था कि उन्होंने कभी इस्लाम धर्म नहीं अपनाया और वह एक हिंदू हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sameer Wankhede a Hindu Dalit, stop defaming him and his family Nawab Malik: Athawale

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे