Samastipur-Muzaffarpur railway: दो हिस्सों में बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन, कोच में अफरा-तफरी का माहौल, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: July 29, 2024 14:39 IST2024-07-29T14:38:34+5:302024-07-29T14:39:59+5:30

Samastipur-Muzaffarpur railway section: ट्रेन के चालक को पता ही नहीं चला कि कुछ बोगियां ट्रेन से अलग होकर पीछे छूट गए हैं।

Samastipur-Muzaffarpur railway section Bihar Sampark Kranti train divided two parts chaos coach, watch video | Samastipur-Muzaffarpur railway: दो हिस्सों में बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन, कोच में अफरा-तफरी का माहौल, देखें वीडियो

photo-lokmat

HighlightsSamastipur-Muzaffarpur railway section: कपलिंग टूटने से ट्रेन के डिब्बे इंजन से अलग हो गए।Samastipur-Muzaffarpur railway section: हादसे से घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। Samastipur-Muzaffarpur railway section: दो हिस्सों में बंटने की सूचना मिलते ही यात्री बेहद परेशान हो गये।

Samastipur-Muzaffarpur railway section:बिहार में समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के पास खुदीराम बोस पूसा और कर्पूरीग्राम के बीच बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बट जाने से एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। दरअसल, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान दो हिस्सों में बंट गई, जिसके बाद रेल यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कपलिंग टूटने से ट्रेन के डिब्बे इंजन से अलग हो गए।

इस हादसे से घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की सूचना मिलते ही यात्री बेहद परेशान हो गये। ट्रेन के कोच में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, ट्रेन में मौजूद स्टाफ यात्रियों को समझाने की कोशिश करते दिखे। बताया जा रहा है कि ट्रेन के चालक को पता ही नहीं चला कि कुछ बोगियां ट्रेन से अलग होकर पीछे छूट गए हैं।

जब ट्रेन कुछ दूर आगे निकल गई, तब जाकर घटना के बारे में पता चला, जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए सोनपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि ये हादसा इंजन और डिब्बों को जोड़ने वाला कपलिंग टूटने से हुआ। इस हादसे में किसी प्रकार की कोई हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।

Web Title: Samastipur-Muzaffarpur railway section Bihar Sampark Kranti train divided two parts chaos coach, watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे