अबूधाबी में आईफा के 22वें संस्करण की मेजबानी करेंगे सलमान खान
By भाषा | Updated: December 14, 2021 18:44 IST2021-12-14T18:44:15+5:302021-12-14T18:44:15+5:30

अबूधाबी में आईफा के 22वें संस्करण की मेजबानी करेंगे सलमान खान
मुंबई, 14 दिसंबर भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म अकादमी (आईफा) ने मंगलवार को बताया कि आईफा सप्ताहांत एवं पुरस्कारों के 22वें संस्करण का आयोजन 18 और 19 मार्च, 2022 को यस द्वीप, अबू धाबी में किया जाएगा।
अभिनेता सलमान खान यस द्वीप के अत्याधुनिक इनडोर मनोरंजन स्थल एतिहाद एरिना में आईफा-2022 की मेजबानी करेंगे।
आईफा की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसका आयोजन अबूधाबी के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग और वहां की प्रमुख कंपनी मिराल के सहयोग से किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।