पत्रकार ने लगाया आरोप, वीडियो बनाते समय सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड मेरे साथ करने लगे मारपीट, केस दर्ज
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 26, 2019 07:39 IST2019-06-26T07:28:01+5:302019-06-26T07:39:24+5:30

File Photo
टीवी के एक पत्रकार ने अदालत का दरवाजा खटखटाकर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके अंगरक्षकों पर उनके साथ मारपीट करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है पत्रकार ने सलमान खान को साइकिल चलाते देख उनका वीडियो बनाने की कोशिश की, जिसके बाद यह घटना हुई.
पत्रकार अशोक पांडेय ने अंधेरी के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर. आर. खान की अदालत में भादंसं की धारा 323 (चोट पहुंचाने), 392 (लूटपाट) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत 'शिकायत' दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक यह घटना 24 अप्रैल की सुबह हुई थी जब सलमान खान साइकिल चला रहे थे और उनके दो अंगरक्षक उनके साथ मौजूद थे.
पांडेय ने कहा कि वह कार से जा रहे थे और अभिनेता को देखने के बाद उनके अंगरक्षकों की सहमति लेकर वह खान का वीडियो बनाने लगे. हालांकि अभिनेता इस बात से खफा हो गए और उनके अंगरक्षक उनकी कार की तरफ बढ़े और उनके साथ मारपीट करने लगे.
पांडेय का आरोप है कि खान ने भी उनके साथ मारपीट की और उनका मोबाइल फोन छीन लिया. पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं लिखी, जिसके बाद उन्हें अदालत का रुख करना पड़ा. प्राथमिकी एवं जांच की मांग वाले इस आवेदन पर मजिस्ट्रेट 12 जुलाई को सुनवाई करेंगे.