साक्षी महाराज ने कहा, मैंने पार्टी को नहीं दी चेतावनी, टिकट नहीं भी मिला तो करूंगा प्रचार

By विकास कुमार | Published: March 13, 2019 01:33 PM2019-03-13T13:33:07+5:302019-03-13T13:33:07+5:30

बीते दिन ही खबर आई थी कि साक्षी महाराज ने प्रदेश में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चिट्ठी लिख कर धमकी दी है कि अगर उन्हें इस बार टिकट नहीं मिलता है तो पार्टी को चुनाव में जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Sakshi Maharaj says I will get ticket from unnav but not get i will campaign for BJP | साक्षी महाराज ने कहा, मैंने पार्टी को नहीं दी चेतावनी, टिकट नहीं भी मिला तो करूंगा प्रचार

साक्षी महाराज ने कहा, मैंने पार्टी को नहीं दी चेतावनी, टिकट नहीं भी मिला तो करूंगा प्रचार

बीजेपी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रभारी महेंद्र नाथ पांडे को लिखे खत में किसी भी प्रकार के धमकी की ख़बरों को खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि उन्हें उन्नाव से टिकट मिलेगा लेकिन अगर नहीं भी मिलता है तो वो लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. 

बीते दिन ही खबर आई थी कि साक्षी महाराज ने प्रदेश में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चिट्ठी लिख कर धमकी दी है कि अगर उन्हें इस बार टिकट नहीं मिलता है तो पार्टी को चुनाव में जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ सकता है. 



 

साक्षी महाराज उन्नाव से सांसद हैं और अक्सर अपने भड़काऊ बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. 

मीडिया में ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि बीजेपी इस बार अपने 40 प्रतिशत सांसदों का टिकट काट सकती है. जहां एक तरफ सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं तो बीजेपी अभी मंथन कर रही है. 

Web Title: Sakshi Maharaj says I will get ticket from unnav but not get i will campaign for BJP