अस्पताल में सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए थे : अधिकारी ने आग लगने की घटना पर कहा

By भाषा | Updated: November 7, 2021 15:55 IST2021-11-07T15:55:47+5:302021-11-07T15:55:47+5:30

Safety measures were not taken in the hospital: official said on fire incident | अस्पताल में सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए थे : अधिकारी ने आग लगने की घटना पर कहा

अस्पताल में सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए थे : अधिकारी ने आग लगने की घटना पर कहा

पुणे, सात नवंबर महाराष्ट्र के अहमदनगर नगर निकाय के एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने रविवार को दावा किया कि जिस अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 के 11 मरीजों की मौत हो गयी उसमें आग संबंधी सुरक्षा के विभिन्न उपाय नहीं किए गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के लिए गठित की गयी सात सदस्यीय समिति के सोमवार को एक प्राथमिक रिपोर्ट सौंपने की संभावना है जिसमें जिला सिविल अस्पताल में आग लगने की संभावित वजह दर्ज हो सकती हैं।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे घटना पर अहमदनगर प्रशासन के अधिकारियों के साथ डिजिटल बैठक कर सकते हैं।

यह पूछने पर कि किस आधार पर जांच की गयी, इस पर अहमदनगर महानगरपालिका के मुख्य दमकल अधिकारी शंकर मिसल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वे जांच कर रहे कि आग कहां से लगी, किसने पहली बार आग लगते हुए देखा और तत्काल क्या कदम उठाए गए। उन्होंने कहा, ‘‘इस आधार पर हम निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। अग्निशमक यंत्रों के अलावा सुरक्षा के अन्य उपाय नहीं थे जिनका हमने सुझाव दिया था।’’

यह पूछने पर कि क्या शुरुआती स्तर पर ही आग बुझाई जा सकती थी, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हां’’। उन्होंने कहा, ‘‘छिड़काव यंत्रों समेत हमारी सिफारिशों को लागू नहीं किया गया। ऑक्सीजन पाइप, बिजली की तारें, चिकित्सा उपकरण आदि थे लेकिन संभवत: आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। हमारे अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है और ऐसा लगता है कि सबसे पहले छत से धुआं निकला। हम घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं।’’

इस बीच, अहमदनगर पुलिस भी घटना की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Safety measures were not taken in the hospital: official said on fire incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे