सफदरजंग अस्पताल में लगी आग, 50 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

By भाषा | Updated: March 31, 2021 15:29 IST2021-03-31T15:29:49+5:302021-03-31T15:29:49+5:30

Safdarjung hospital fire, 50 patients evacuated safely | सफदरजंग अस्पताल में लगी आग, 50 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

सफदरजंग अस्पताल में लगी आग, 50 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

नयी दिल्ली, 31 मार्च दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में बुधवार सुबह आग लग गई जिसके बाद 50 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी और घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि दमकल की नौ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अस्पताल कर्मियों की मदद से करीब 50 मरीजों को फौरन अन्य वार्डों में स्थानांतरित किया गया।

अस्पताल ने बताया कि उच्च वोल्टेज के उतार-चढ़ाव और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।

अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सफदरजंग अस्पताल में औषधि वार्ड 11 (एचडीयू) में आग लगने की मामूली घटना हुई जो शायद उच्च वोल्टेज में उतार-चढ़ाव और शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। सभी मरीजों को एचडीयू में भर्ती कराया गया है और हमारे नर्सिंग स्टाफ तथा सुरक्षा कर्मियों ने वार्ड को फौरन खाली करा लिया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘घटना में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। हमारे अस्पताल के अग्नि सुरक्षा दल ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग के सहयोग से अस्पताल में अग्नि सुरक्षा के नियमित अभ्यासों ने समय रहते स्थिति पर काबू पाने में मदद की।’’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी जिस पर अस्पताल के कर्मचारियों ने वक्त रहते काबू पा लिया।

पिछले हफ्ते मुंबई के एक मॉल में स्थित अस्पताल में आग लगने से दस मरीजों की मौत हो गई थी। इस अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Safdarjung hospital fire, 50 patients evacuated safely

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे