एमडीएच के अध्यक्ष धर्मपाल गुलाटी के निधन का सुनकर दुख हुआ : राष्ट्रपति कोविंद

By भाषा | Published: December 3, 2020 12:27 PM2020-12-03T12:27:54+5:302020-12-03T12:27:54+5:30

Sad to hear of the death of MDH President Dharampal Gulati: President Kovind | एमडीएच के अध्यक्ष धर्मपाल गुलाटी के निधन का सुनकर दुख हुआ : राष्ट्रपति कोविंद

एमडीएच के अध्यक्ष धर्मपाल गुलाटी के निधन का सुनकर दुख हुआ : राष्ट्रपति कोविंद

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन के बारे में जानकर उन्हें दुख हुआ है।

वर्षों तक कंपनी के प्रचार में दिखने वाले गुलाटी का बृहस्पतिवार सुबह निधन हो गया।

वह 97 वर्ष के थे।

“मसालों के राजा” के नाम से मशहूर गुलाटी को 2019 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

कोविंद ने ट्वीट किया, “पद्म भूषण से सम्मानित, 'महाशयां दी हट्टी' (एमडीएच) के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गुलाटी जी के निधन से दुःख हुआ। वे भारतीय उद्योग जगत की एक प्रसिद्ध हस्ती थे। समाज सेवा के लिए किये गए उनके कार्य भी सराहनीय हैं। उनके परिवार व प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sad to hear of the death of MDH President Dharampal Gulati: President Kovind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे