अमरिंदर के आवास के बाहर धरना देकर स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करेगा शिअद

By भाषा | Updated: June 9, 2021 23:19 IST2021-06-09T23:19:17+5:302021-06-09T23:19:17+5:30

SAD to demand sacking of Health Minister by staging a sit-in outside Amarinder's residence | अमरिंदर के आवास के बाहर धरना देकर स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करेगा शिअद

अमरिंदर के आवास के बाहर धरना देकर स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करेगा शिअद

चंडीगढ़, नौ जून शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने बुधवार को घोषणा की कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के सरकारी आवास पर 15 जून को धरना देकर मांग करेगा कि स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को तत्काल बर्खास्त किया जाए और कथित टीका और "फतेह" किट घोटालों की सीबीआई से जांच कराई जाए।

''फतेह किट'' में कोविड-19 रोगियों के लिए एक पल्स ऑक्सीमीटर, एक थर्मामीटर, फेस मास्क, एक स्टीमर, सैनिटाइज़र, विटामिन सी और जिंक की गोलियां और कुछ अन्य दवाएं शामिल होती हैं।

अकाली दल यह भी मांग करेगा कि राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए अधिग्रहीत की जा रही भूमि को बाजार दर पर लिया जाए और साथ ही किसानों को विस्थापन मुआवजा भी दिया जाए।

पार्टी प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल मुख्यमंत्री के आवास पर सांकेतिक धरने का नेतृत्व करेंगे और इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व सहित कोर कमेटी और राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य, विधायक, पूर्व विधायक, निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी, जिलाध्यक्ष एवं युवा पदाधिकारी शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAD to demand sacking of Health Minister by staging a sit-in outside Amarinder's residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे