शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: March 16, 2021 19:30 IST2021-03-16T19:30:56+5:302021-03-16T19:30:56+5:30

शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल कोरोना वायरस से संक्रमित
चंडीगढ़, 16 मार्च शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को कहा कि वह कोराना वायरस से संक्रमित हो गये हैं।
उन्होंने तरन तारन में एक रैली को संबोधित करने के एक दिन बाद यह घोषणा की।
बादल ने कहा कि वह ठीक हैं और उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है।
बादल ने ट्वीट किया, ‘‘मैं हर किसी को सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है और प्रोटोकॉल के मुताबिक मैंने खुद को पृथक कर लिया है। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मैं खुद को पृथक कर लेने और कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।