शिअद ने पंजाबियों से भारत बंद का समर्थन करने की अपील की

By भाषा | Updated: December 6, 2020 21:43 IST2020-12-06T21:43:13+5:302020-12-06T21:43:13+5:30

SAD appealed to Punjabis to support Bharat bandh | शिअद ने पंजाबियों से भारत बंद का समर्थन करने की अपील की

शिअद ने पंजाबियों से भारत बंद का समर्थन करने की अपील की

चंडीगढ़, छह दिसंबर शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा आठ दिसंबर को आहूत बंद को समर्थन देने की रविवार को पंजाबियों से गुजारिश की।

बादल ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी कृषि संबंधी तीन कानूनों को निरस्त कराने के लिए किसानों के साथ काम करेगी।

केंद्र सरकार के खिलाफ "अन्नदाता" की लड़ाई बताते हुए शिअद प्रमुख ने कहा, " मुझे यकीन है कि आंदोलन केंद्र सरकार को किसानों की मांगों के आगे झुकने को मजबूर करेगा। "

एक बयान में बादल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार किसान संगठनों की मांगों पर फैसला करने में "धीर-धीरे चल रही है" और "जानबूझकर देरी कर रही है।"

उन्होंने कहा कि किसान पिछले तीन महीनों से इन कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और अब वे बीते 11 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं।

बादल ने कहा, " प्रदर्शन में बुजुर्ग, महिला एवं बच्चे भी हिस्सा ले रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार अन्नदाता की आवाज नहीं सुन रही है और कड़ाके की सर्दी में उन्हें खुले में रखकर कष्ट दे रही है।"

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का किसानों पर "जबरन " ये तीन कानून थोपना सही नहीं है।

बादल ने कहा, "केंद्र सरकार ने कानूनों के प्रावधानों को लेकर किसानों से चर्चा नहीं की थी और अब जब किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें ये कानून स्वीकार्य नहीं हैं तो सरकार को झूठी शान पर खड़ा नहीं रहना चाहिए और तत्काल उन्हें निरस्त कर देना चाहिए। "

बादल ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के "हठी " रवैये से अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी क्षुब्ध है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने भी कहा है कि लोगों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार को कायम रखना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAD appealed to Punjabis to support Bharat bandh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे