नवरात्रि के व्रत में बड़ा लाभकारी साबित होगा यह साबूदाना, फास्टिंग में Sabudana के इन रेसिपी को ट्राई करना मत भूलिएगा, जानें फायदे

By आजाद खान | Published: April 7, 2022 05:15 PM2022-04-07T17:15:25+5:302022-04-07T17:18:35+5:30

जानकारों की माने तो साबूदाने में 45% कार्ब्स होता है, जिससे आपको देर तक भूख का एहसास नहीं होता है।

Sabudana very beneficial fasting Navratri do not forget to try recipes of Sabudana vrat know the benefits in hindi | नवरात्रि के व्रत में बड़ा लाभकारी साबित होगा यह साबूदाना, फास्टिंग में Sabudana के इन रेसिपी को ट्राई करना मत भूलिएगा, जानें फायदे

नवरात्रि के व्रत में बड़ा लाभकारी साबित होगा यह साबूदाना, फास्टिंग में Sabudana के इन रेसिपी को ट्राई करना मत भूलिएगा, जानें फायदे

Highlightsसाबूदाना सेहत के लिए काफी अच्छा उपाय है।इससे आयरन, कैल्शियम, कॉपर, सेलेनियम आदि भी पाया जाता है।साबूदाने में फाइबर भी पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बहुत लाभकारी होता है।

Benefits Of Eating Sabudana: साल 2022 में चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से ही शुरू है, ऐसे में लोग नौ दिन का व्रत रखते हैं। अकसर ऐसा देखा गया है कि लोग व्रत के दौरान गेहूं के आटे की जगह कट्टू का आटा व साबूदाना खाना ज्यादा पसंद करते हैं। व्रत के दौरान साबूदाना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। वैसे तो लोग व्रत में कई पकवान खाते हैं, लेकिन इस दौरान यह देखना जरूरी होता है कि कौन से पकवान के खाने से आपका हेल्थ फिट रह सकता है। 

बात जब व्रत के दौरान हेल्थ की हो तो साबूदाने से अच्छा कोई चीज नहीं है। लोग व्रत के दौरान साबूदाना से बनी टिक्की, खीर व साबूदाना की खिचड़ी खाना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में आइए जानते है कि साबूदाने के खाने से क्या फायदे होते है और इसे व्रत में खाने से शरीर को कितना लाभ मिलता है। 

साबूदानें को कई तरीके से खा सकते हैं (Ways Of Eating Sabudana)

साबूदाने को खाने के कई तरीके है, खासकर के जब आप व्रत रखते है तो आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे उपयोग कर सकते हैं। साबूदाना से कई सारी टेस्टी रेसिपी बनाई जा सकती है। इसे आप व्रत के बाद नाश्ता में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आबूदाने की आप खीर, खिचड़ी और पकौड़े भी बनाकर व्रत में खा सकते हैं। इससे आपका पेट साफ रहेगा और आपकी बॉडी भी फिट रहेगी। 

फाइबर की भरमार होती है साबूदाने में (Sabudana Full Of Fiber)

साबूदाने में भारी मात्रा में फाइबर पाई जाती है। इसलिए यह आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखता है जिससे आपको जल्दी भूख नहीं लगती है। फाइबर की वजह से व्रत के दौरान कब्ज और गैस जैसी समस्या भी नहीं होती है और इससे आपका पेट भी साफ रहता है। आपको बता दें कि साबूदाने में 45% कार्ब्स होता है, जिससे आपको देर तक भूख का एहसास नहीं होता है।

खून की कमी को दूर करता है साबूदाना (Sabudana Removes Lack Of Blood)

जिन लोगों को खून की कमी है और वे व्रत भी रखते हैं, उनके लिए साबूदाना सबसे अच्छा उपाय है। साबूदाने की सेवन से आपके शरीर में खून की कमी दूर होती है। इसमें भारी तादात में आयरन पाए जाते है जो हमारे शरीर के रेड ब्लड सेल्स को बढ़ाता है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)
 

Web Title: Sabudana very beneficial fasting Navratri do not forget to try recipes of Sabudana vrat know the benefits in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे