रूसी राष्ट्रपति व्लामदिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की

By भाषा | Published: December 20, 2021 07:24 PM2021-12-20T19:24:36+5:302021-12-20T19:24:36+5:30

Russian President Vladimir Putin had a telephonic conversation with PM Modi | रूसी राष्ट्रपति व्लामदिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की

रूसी राष्ट्रपति व्लामदिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और ‘‘एशिया-प्रशांत’’ क्षेत्र में स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। एक रूसी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रूस, हिंद-प्रशांत क्षेत्र को अक्सर एशिया-प्रशांत क्षेत्र के नाम से पुकारता है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं ने छह दिसंबर को पुतिन की भारत यात्रा के दौरान अंतिम रूप दिये गये समझौतों को लागू करने के व्यावहारिक पहलुओं पर भी चर्चा की।

रूसी अधिकारी ने कहा, ‘‘पुतिन ने छह दिसंबर को नयी दिल्ली की उच्च स्तरीय यात्रा के दौरान रूसी शिष्टमंडल के आतिथ्य सत्कार को लेकर नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने वार्ता के दौरान हुए समझौतों के क्रियान्वयन के व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की तथा रूस एवं भारत के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी के और अधिक बहुआयामी विकास के लिए परस्पर इरादा जाहिर किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russian President Vladimir Putin had a telephonic conversation with PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे