Russia Ukraine War: खारकीव में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह, तत्काल छोड़ें शहर, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 2, 2022 05:19 PM2022-03-02T17:19:20+5:302022-03-02T17:42:21+5:30

Russia Ukraine War: रूस, यूक्रेन के खारकीव शहर में मेडिकल के 21 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत के मामले की जांच करेगा। भारत में रूस के राजदूत पद के लिए नामित डेनिस अलीपोव ने यह जानकारी दी।

Russia Ukraine War Embassy of India Ukraine issues urgent advisory Indian nationals Kharkiv Must leave 1800 hrs Ukrainian time  | Russia Ukraine War: खारकीव में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह, तत्काल छोड़ें शहर, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

भारत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए बड़े पैमाने पर निकासी अभियान चला रहा है। (file photo)

Highlightsनवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मंगलवार को खारकीव में भारी गोलाबारी में मौत हो गई थी।नवीन कर्नाटक के हावेरी जिले के चलगेरी के रहने वाले थे। भारतीय अधिकारी खारकीव में स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं ताकि शव को वापस लाया जा सके।

Russia Ukraine War: यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों से तत्काल खारकीव छोड़ देने के लिए कहा है। यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने खारकीव में मौजूद भारतीयों से जितनी जल्दी हो सके, पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का की ओर जाने को कहा है। 

भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘ हर परिस्थिति में वे इन स्थानों पर आज यूक्रेन के समय के अनुसार छह बजे (1800) तक पहुंच जाएं। ’’ दूतावास ने कहा कि खारकीव में सभी भारतीयों के लिये महत्वपूर्ण परामर्श है कि वे अपनी रक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल खारकीव छोड़ दें और जल्द से जल्द पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचें।

यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने यह परामर्श ऐसे समय में दिया है जब यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण इस पूर्वी यूरोपीय देश में हालात अत्यधिक खराब हो गए हैं । खासतौर पर खारकीव पर हमले तेज होने की खबरें आ रही हैं । यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में क्षेत्रीय पुलिस और खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले का एक वीडियो ऑनलाइन प्रसारित हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक इमारत की छत विस्फोट से उड़ गई और उसकी ऊपरी मंजिल पर आग लग गई है।

भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को देश वापस लाने के लिये ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान शुरू किया है। इसके तहत भारतीयों को जमीनी सीमा चौकियों के जरिए यूक्रेन से निकलने के बाद हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से हवाई मार्ग से स्वदेश लाया जा रहा है।

रूस, यूक्रेन के खारकीव शहर में मेडिकल के 21 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत के मामले की जांच करेगा। भारत में रूस के राजदूत पद के लिए नामित डेनिस अलीपोव ने यह जानकारी दी। खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष के मेडिकल के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मंगलवार को खारकीव में भारी गोलाबारी में मौत हो गई थी।

Web Title: Russia Ukraine War Embassy of India Ukraine issues urgent advisory Indian nationals Kharkiv Must leave 1800 hrs Ukrainian time 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे