भारतीय नागरिक का शव भारत लाने की अनुमति नहीं दे रहा रूस:कांग्रेस नेता

By भाषा | Updated: November 7, 2021 18:20 IST2021-11-07T18:20:41+5:302021-11-07T18:20:41+5:30

Russia not allowing to bring dead body of Indian citizen to India: Congress leader | भारतीय नागरिक का शव भारत लाने की अनुमति नहीं दे रहा रूस:कांग्रेस नेता

भारतीय नागरिक का शव भारत लाने की अनुमति नहीं दे रहा रूस:कांग्रेस नेता

कोटा (राजस्थान), सात नवंबर कांग्रेस के एक नेता ने रविवार को आरोप लगाया कि रूस के अधिकारी राजस्थान के एक परिवार को 45 वर्षीय भारतीय नागरिक का शव घर लाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं, जिसका निधन जुलाई में रूस में हो गया था।

बूंदी के चरमेश शर्मा ने बताया कि उदयपुर के गोदवा गांव के निवासी हितेंद्र गरासिया रोजगार के सिलसिले में एक एजेंट के जरिए गत अप्रैल में रूस गए थे।

उन्होंने बताया कि रूस में स्थित भारतीय दूतावास से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के पासपोर्ट कार्यालय ने 17 सितंबर गरासिया के परिवार को सूचित किया कि उनका निधन हो गया है और रूसी पुलिस ने 17 जुलाई को शव बरामद किया था।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि रूसी अधिकारियों ने कहा था कि वे मौत के मामले की जांच पूरी होने के बाद शव सौंप देंगे और परिजनों को शव रूस में ही दफनाना होगा।

उन्होंने दावा किया कि रूसी अधिकारियों ने शव की अंत्येष्टि करने और इसे रूस बाहर ले जाने की अनुमति देने से इंकार कर दिया।

शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को एक ऑनलाइन शिकायत भेजी थी।

विदेश मंत्रालय की तरफ से इस मामले में तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia not allowing to bring dead body of Indian citizen to India: Congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे