पटनाः बिहार की राजधानी पटना में हुए चर्चित रूपेश हत्याकांड में हुए खुलासे को जहां एक तरफ कोई भी मानने को तैयार नहीं है तो वहीं, अब बिहार के डीजीपी ने पटना एसएसपी की जांच पर मुहर लगा दिया है.
इस मामले में डीजीपी एसके सिंघल का कहना है कि बिहार पुलिस के सामने एक से बढ़कर एक केस आये हैं और उन सब केसों को सॉल्व किया गया है. एसएसपी ने केस की हर बिंदुओं पर जांच की है उसकी जानकारी दी है. हालांकि पत्रकारों के द्वारा दागे गये सवालों के बाद बिहार के डीजीपी की जुबान बंद हो गई. डीजीपी साहब आज प्रेस कांफ्रेंस करने बैठे थे.
सवाल पूछना शुरू कर दिया तो डीजीपी साहब बोले-मुझे कुछ नहीं बोलना है
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने रूपेश सिंह हत्याकांड पर सवाल पूछना शुरू कर दिया तो डीजीपी साहब बोले-मुझे कुछ नहीं बोलना है. उन्होंने कहा कि उससे अधिक हमें कुछ नहीं कहना है. जितनी बातें शेयर की जाने वाली थी, वो सब बताई गई और अब उससे अधिक नहीं बताई जा सकती.
इस तरह से डीजीपी एसएसपी की जांच की सही बताया. जब पत्रकारों ने पूछा तो डीजीपी बोले कि इस मामले में पटना के एसएसपी ने विस्तार से सारी बातें बता दी हैं. अब वे कुछ नहीं बोलेंगे. जो बोलना था वह पटना के एसएसपी ने बता दिया है.
डीजीपी ने कहा है कि एसएसपी ने केस की हर बिंदुओं पर जांच की
वैसे डीजीपी ने कहा कि पटना पुलिस ने जिस तरीके से मामले का उद्भेदन किया वह अजूबा नहीं है. पुलिस छानबीन में ऐसे मामले आते रहे हैं जैसा पहले कभी नहीं हुआ होता है. रूपेश हत्याकांड में पटना एसएसपी के रोडरेज वाले खुलासे पर डीजीपी ने कहा है कि एसएसपी ने केस की हर बिंदुओं पर जांच की है, उसकी जानकारी दी है.
वहीं, इस मामले में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर इसकी सीबीआई जांच की मांग की थी. वहीं अन्य नेताओं ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. वहीं आज ही इस मामले में भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने भी कहा कि अगर रुपेश के परिवार वाले रोडरेज के खुलासे को मानने के लिए तैयार नहीं हैं तो मुख्यमंत्री को इस पर सोचना चाहिए और सीबीआई की जांच करानी चाहिए.
रूपेश हत्याकांड को लेकर पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा के दावे को परिजनों ने सिरे से खारिज कर दी
बिहार पुलिस और सत्ताधारी पार्टियों के नेताओं के सिवा कोई ये भरोसा करने को तैयार नहीं है कि रोडरेज के कारण रूपेश की हत्या हुई. खुद रूपेश के परिजनों ने पुलिस की कहानी को सिरे से खारिज कर दिया है. रूपेश हत्याकांड को लेकर पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा के दावे को परिजनों ने सिरे से खारिज कर दी है.
रूपेश के परिजनों के बयान से ये साफ हो गया था कि पटना के एसएसपी गलतबयानी कर रहे हैं. रूपेश की गाड़ी के दुर्घटना की जो कहानी पटना पुलिस ने सुनाई उसे रूपेश के परिजन सरासर गलत बता रहे थे. पटना के एसएसपी ने जिस जगह पर दुर्घटना होने की बात कही थी, वहां दुर्घटना हुआ ही नहीं था. जहां दुर्घटना हुआ था वहां कोई विवाद ही नहीं हुआ था. फिर वह हत्या का मकसद यानि मोटिव कैसे बन गया?
यहां बता दें कि गुरूवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर रूपेश सिंह हत्याकांड के खुलासे पर सवाल उठाया और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. रूपेश के परिजन भी बार बार यह कह रहे हैं कि इस मामले में किसी को बचाने की कोशिश हो रही है.