लाइव न्यूज़ :

रूपेश हत्याकांडः जांच पर उठे सवाल, एसएसपी के बचाव में आगे आये डीजीपी, पटना पुलिस को दी क्लीन चिट, पत्रकारों के सवालों पर बोलती बंद

By एस पी सिन्हा | Updated: February 5, 2021 18:57 IST

Rupesh Singh Murder Case: प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने रूपेश सिंह हत्याकांड पर सवाल पूछना शुरू कर दिया तो डीजीपी साहब बोले-मुझे कुछ नहीं बोलना है.

Open in App
ठळक मुद्देडीजीपी बोले कि इस मामले में पटना के एसएसपी ने विस्तार से सारी बातें बता दी हैं. डीजीपी ने कहा कि पटना पुलिस ने जिस तरीके से मामले का उद्भेदन किया वह अजूबा नहीं है.रोडरेज वाले खुलासे पर डीजीपी ने कहा है कि एसएसपी ने केस की हर बिंदुओं पर जांच की है, उसकी जानकारी दी है. 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में हुए चर्चित रूपेश हत्याकांड में हुए खुलासे को जहां एक तरफ कोई भी मानने को तैयार नहीं है तो वहीं, अब बिहार के डीजीपी ने पटना एसएसपी की जांच पर मुहर लगा दिया है.

इस मामले में डीजीपी एसके सिंघल का कहना है कि बिहार पुलिस के सामने एक से बढ़कर एक केस आये हैं और उन सब केसों को सॉल्व किया गया है. एसएसपी ने केस की हर बिंदुओं पर जांच की है उसकी जानकारी दी है. हालांकि पत्रकारों के द्वारा दागे गये सवालों के बाद बिहार के डीजीपी की जुबान बंद हो गई. डीजीपी साहब आज प्रेस कांफ्रेंस करने बैठे थे. 

सवाल पूछना शुरू कर दिया तो डीजीपी साहब बोले-मुझे कुछ नहीं बोलना है

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने रूपेश सिंह हत्याकांड पर सवाल पूछना शुरू कर दिया तो डीजीपी साहब बोले-मुझे कुछ नहीं बोलना है. उन्होंने कहा कि उससे अधिक हमें कुछ नहीं कहना है. जितनी बातें शेयर की जाने वाली थी, वो सब बताई गई और अब उससे अधिक नहीं बताई जा सकती.

इस तरह से डीजीपी एसएसपी की जांच की सही बताया. जब पत्रकारों ने पूछा तो डीजीपी बोले कि इस मामले में पटना के एसएसपी ने विस्तार से सारी बातें बता दी हैं. अब वे कुछ नहीं बोलेंगे. जो बोलना था वह पटना के एसएसपी ने बता दिया है.

डीजीपी ने कहा है कि एसएसपी ने केस की हर बिंदुओं पर जांच की

वैसे डीजीपी ने कहा कि पटना पुलिस ने जिस तरीके से मामले का उद्भेदन किया वह अजूबा नहीं है. पुलिस छानबीन में ऐसे मामले आते रहे हैं जैसा पहले कभी नहीं हुआ होता है. रूपेश हत्याकांड में पटना एसएसपी के रोडरेज वाले खुलासे पर डीजीपी ने कहा है कि एसएसपी ने केस की हर बिंदुओं पर जांच की है, उसकी जानकारी दी है. 

वहीं, इस मामले में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर इसकी सीबीआई जांच की मांग की थी. वहीं अन्य नेताओं ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. वहीं आज ही इस मामले में भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने भी कहा कि अगर रुपेश के परिवार वाले रोडरेज के खुलासे को मानने के लिए तैयार नहीं हैं तो मुख्यमंत्री को इस पर सोचना चाहिए और सीबीआई की जांच करानी चाहिए.

रूपेश हत्याकांड को लेकर पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा के दावे को परिजनों ने सिरे से खारिज कर दी

बिहार पुलिस और सत्ताधारी पार्टियों के नेताओं के सिवा कोई ये भरोसा करने को तैयार नहीं है कि रोडरेज के कारण रूपेश की हत्या हुई. खुद रूपेश के परिजनों ने पुलिस की कहानी को सिरे से खारिज कर दिया है. रूपेश हत्याकांड को लेकर पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा के दावे को परिजनों ने सिरे से खारिज कर दी है.

रूपेश के परिजनों के बयान से ये साफ हो गया था कि पटना के एसएसपी गलतबयानी कर रहे हैं. रूपेश की गाड़ी के दुर्घटना की जो कहानी पटना पुलिस ने सुनाई उसे रूपेश के परिजन सरासर गलत बता रहे थे. पटना के एसएसपी ने जिस जगह पर दुर्घटना होने की बात कही थी, वहां दुर्घटना हुआ ही नहीं था. जहां दुर्घटना हुआ था वहां कोई विवाद ही नहीं हुआ था. फिर वह हत्या का मकसद यानि मोटिव कैसे बन गया?

यहां बता दें कि गुरूवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर रूपेश सिंह हत्याकांड के खुलासे पर सवाल उठाया और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. रूपेश के परिजन भी बार बार यह कह रहे हैं कि इस मामले में किसी को बचाने की कोशिश हो रही है.

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीपटनाबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबांग्लादेश में हिन्दू युवा के साथ हुई हिंसा के लिए बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेवार, कहा- भारत की शांति में खलल पैदा करना चाहता है

भारतभाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार पटना पहुंच रहे हैं नितिन नवीन, पार्टी ने की स्वागत की भव्य तैयारी

भारतराज्यसभा चुनावः अप्रैल 2026 में 5 सीट खाली?, 2-2 सीट जदयू और भाजपा और एक सीट चिराग, मांझी ने बेटे संतोष कुमार सुमन से कहा-तू छोड़ दा मंत्री पद का मोह?

क्राइम अलर्टमधुबनी में 50 वर्षीय पिता लालबाबू सदा और 15 वर्षीय बेटे दीपक सदा की चाकू से गोंदा, रुपए लेन-देन में गई जान

क्राइम अलर्टमई में शादी, डर से हावेरी में रह रहे थे दंपति?, 20 वर्ष की गर्भवती बेटी को पिता ने पाइप से हमला कर मार डाला

भारत अधिक खबरें

भारतVB-G RAM G ने ली MGNREGA की जगह, जानें इनके बीच के 5 मुख्य अंतर

भारतसरकारें आती-जाती रहती हैं, धर्म हमेशा रहता है, मोहन भागवत

भारतUP Govt Budget 2025: योगी सरकार लायी ₹24496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट, राज्य के बजट का आकार बढ़कर ₹8,65,079.31 करोड़ हुआ

भारतजम्मू-कश्मीर: बढ़ती सर्दी में खतरा बढ़ा, पहाड़ों से उतरते आतंकी और सीमा पार की साजिशें चिंता का कारण बनीं

भारतVIDEO: रायबरेली में सिगरेट लेने के लिए लोको पायलट ने रोकी मालगाड़ी ट्रेन? 10 म‍िनट तक क्रॉस‍िंग पर लगा रहा जाम