रुपौली विधानसभा सीट उपचुनावः कलाधर मंडल को जदयू ने दिया टिकट, बीमा भारती के पति अवधेश मंडल लड़ेंगे निर्दलीय, महागठबंधन में टकराव!

By एस पी सिन्हा | Updated: June 14, 2024 14:29 IST2024-06-14T14:25:55+5:302024-06-14T14:29:36+5:30

Rupauli Assembly seat by-election: रुपौली विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 313599 हैं, जिसमें महिला मतदाता 151895 और पुरुष मतदाता 161688 हैं। यहां का लिंगानुपात 939 है।

Rupauli Assembly seat by-election JDU ticket Kaladhar Mandal Bima Bharti husband Awadhesh Mandal will contest independent clash grand alliance | रुपौली विधानसभा सीट उपचुनावः कलाधर मंडल को जदयू ने दिया टिकट, बीमा भारती के पति अवधेश मंडल लड़ेंगे निर्दलीय, महागठबंधन में टकराव!

file photo

HighlightsRupauli Assembly seat by-election: 10 जुलाई को मतदान होगा।Rupauli Assembly seat by-election: 13 जुलाई को मतगणना होना है।Rupauli Assembly seat by-election: 21 जून तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख है।

पटनाः बिहार में पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में जदयू इस बार भी अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है। जदयू ने कलाधर मंडल को रूपौली उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मीडिया के समक्ष ये जानकारी दी। रूपौली विधानसभा सीट बीमा भारती के इस्तीफा दिए जाने के बाद खाली हुई है। लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई। शुक्रवार से ही रुपौली विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है। 21 जून तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख है।

जानकारों के अनुसार रुपौली विधानसभा सीट पर इस उपचुनाव में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है क्योंकि वहां से विधायक बीमा भारती के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद कई लोग अपनी दावेदारी महागठबंधन में पेश कर रहे हैं। लेकिन चर्चा है कि बीमा भारती के पति अवधेश मंडल यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

इस बीच जदयू ने कलाधार मंडल को अपना सिंबल दिया है। शिक्षक की नौकरी छोड़कर राजनीति में आये कलाधर मंडल 2020 के विधानसभा चुनाव में पहली बार निर्दलीय खड़े हुए थे और उन्हें छह हजार से अधिक वोट मिले थे। वर्तमान में इनकी पत्नी मुखिया है। बताया जाता है कि पिछले ही दिनों मंत्री लेशी सिंह ने कलाधर मंडल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलवाया था।

इसके बाद अब इनके नाम पर फाइनल मुहर लग गई है। वहीं, महागठबंधन (इंडिया एलायंस) में शामिल भाकपा ने रूपौली से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। 2020 के विधानसभा चुनाव में भी भाकपा ने यहां से चुनाव लड़ा था, लेकिन जदयू की बीमा भारती जीत गई थीं। बीमा भारती के जदयू छोड़कर राजद में आने और लोकसभा इलेक्शन लड़ने से रूपौली सीट खाली हो गई है।

इसके बाद अब भाकपा ने अपना दावा ठोक दिया है। बता दें कि रुपौली विधानसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव के लिए 14 जून को अधिसूचना जारी कर दी गई है। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून है। 24 जून को स्क्रूटनी और 26 जून को नाम वापसी की तिथि है।

वहीं, 10 जुलाई को मतदान यानी उपचुनाव होगा, जबकि 13 जुलाई को मतगणना होना है। रुपौली विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 313599 है जिसमें महिला मतदाता 151895 और पुरुष मतदाता 161688 हैं। यहां का लिंगानुपात 939 है।

Web Title: Rupauli Assembly seat by-election JDU ticket Kaladhar Mandal Bima Bharti husband Awadhesh Mandal will contest independent clash grand alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे